झाबुआ|जिले के अस्तिबाधित दिव्यांगजनो को 22 अप्रैल को महु में आयोजित निःशुल्क ट्रायसिकल एवं व्हिलचेयर शिविर में ले जाया जाएगा। कलेक्टर डॉ.अरूणा गुप्ता ने सभी जनपद सीईओ को दिव्यांगजनो को शिविर में उपस्थित कर सहायक उपकरण दिलवाने के लिये निर्देशित किया है एवं पूर्व निर्धारित सूची अनुसार दिव्यांगजनो को 21 अप्रैल 2016 को सायं 8.00 बजे तक जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र रंगपुरा में उपस्थित कराने के लिये निर्देशित किया है। रंगपुरा से सभी दिव्यांगजनो को एक साथ महू शिविर में ले जाया जायेगा।
No comments:
Post a Comment