पीड़ितों को हर संभव मदद मिलेगी - कलेक्टर

विदिशा|विदिशा विकासखण्ड के बरवटपुरा में शुक्रवार को नरवाई की आग से मकान व सामग्री क्षतिग्रस्त हो गई थी पीड़ितों को प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला इमलिया के राहत शिविर में ठहराया गया है।राहत शिविर में रह रहे पीड़ितों का शनिवार को शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चौधरी, सीईओ जिला पंचायत श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने पहुंचकर ढांढस बंधाया। वही बरवटपुरा में क्षतिग्रस्त मकानो और सामग्री का जायजा लिया। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाई जाएगी। आरबीसी के प्रावधानो के तहत राहत के प्रकरण शीघ्र तैयार किए जा रहे है। कलेक्टर श्री ओझा ने पीड़ितों से कहा कि उनके जो महत्वपूर्ण कागज आग में जल गए है वे तमाम आवश्यक दस्तावेज पुनः तैयार कराए जाएंगे।नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने पीड़ितों से कहा कि उन सभी के मुख्यमंत्री आवास मिशन के तहत शीघ्र ही आवासों का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक आवास नही बन जाते है तब तक वे राहत शिविर में रहें। उन्हें शिविर में किसी भी प्रकार की दिक्कत नही होने दी जाएगी। श्री टण्डन ने बताया कि जिले को प्राप्त होने वाले फायर बिग्रेड क्रमशः रामलीला चौराहा और अहमदपुर चौराहे पर तैनात किए जाएंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में कही आगजनी की सूचना प्राप्त होने पर अविलम्ब नियत स्थल पर भेजे जा सकें।

No comments:

Post a Comment