उज्जैन | ‘हिंदू राष्ट्र पुनर्स्थापना मंच’ की ओर से नेपाल को ‘हिंदू राष्ट्र’ घोषित करने हेतु यहां के दत्ता अखाडा जोन सेक्टर-२ में १८ मई को सवेरे १० बजे संत सम्मेलन आयोजित किया गया है।
मंच के श्री. विष्णुप्रसाद बराल ने पत्रकार परिषद में यह जानकारी दी।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, भगवान पशुपतिनाथ का नेपाल यही एकमात्र ‘हिंदू राष्ट्र’ है; परंतु उसका भी अस्तित्व नष्ट करने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं ।

No comments:
Post a Comment