ई-गवर्नेंस पर आधारित पुस्तक का मुख्यमंत्री द्वारा विमोचन
उज्जैन|प्रवास पर आये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल मन्दिर परिसर में वृहद लोक आयोजनो के लिए जी.आई.एस. विशेषकर सिंहस्थ के संदर्भ में प्रकाशित पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह पुस्तक सिंहस्थ जैसे आयोजनों के लिये अत्यंत उपयोगी और प्रभावी सिद्ध होगी। उल्लेखनीय है कि यह पुस्तक एन.आई.सी. वैज्ञानिक डॉ धर्मेन्द्र सिंह यादव द्वारा लिखी गई है।डॉ धर्मेन्द्र यादव की इस पुस्तक में भीड़ प्रबंधन, यातायात प्रबंधन, आपदा प्रबंधन, अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता, सुरक्षा और जनस्वास्थ्य संबंधी पहलुओ को समग्र रूप से उपयोग करने के महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किये गये है।डॉ.धर्मेन्द्र यादव ने अपने व्यापक अनुभव के आधार पर सूचनाओं को उसकी वास्तविक भौगोलिक स्थिति के साथ जोड़कर कैसे उत्पन्न समस्याओं को चिन्हित किया जाये और कैसे प्रभावशाली निर्णय लिये जाये, इसके लिए ई-गवर्नेंस से जी-गवर्नेंस पद्धति किस प्रकार सहायक है, इस विषय पर विशेष जानकारी उपलब्ध कराई गई है। गौरतलब है कि, सिर्फ सिहंस्थ ही नहीं देश के विभिन्न वृहद आयोजनों हेतु यह पुस्तक एक मील का पत्थर सिद्ध होगी। इसके साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी का प्रभावशाली उपयोग किस प्रकार भौगोलिक स्थिति के अनुसार किया जा सकता है, यह पुस्तक में अत्यंत सरल तरीके से समझाया गया है।
No comments:
Post a Comment