शिवानी की फीस माफ करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
रायसेन| कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आई कुमारी शिवानी ने कलेक्टर श्री जेके जैन को बताया कि गत दिनों उसकी छात्रवृत्ति की राशि 3980 रूपए किसी अन्य व्यक्ति द्वारा एटीएम कार्ड नम्बर पूछकर निकाल ली गई। कलेक्टर श्री जैन ने साईबर क्राईम के तहत मामला दर्ज करने के साथ ही राजीव गांधी कॉलेज रायसेन में अध्यनरत शिवानी की फीस माफ करने के भी निर्देश दिए। फौती नामांतरण के निर्देश-महूपथरई निवासी लक्ष्मी बाई ने आवेदन देते हुए कलेक्टर श्री जैन को बताया कि उसके पिता श्री रामप्रसाद का निधन हो गया है। लगभग 15 एकड़ जमीन की फसल क्षति की बीमा राशि स्वर्गीय पिता के नाम पर जारी किया गया है। लक्ष्मी बाई ने स्वयं के नाम पर भुगतान का आवेदन दिया। कलेक्टर श्री जैन ने एसडीएम श्री बूटा सिंह इवने को फौती नामांतरण के साथ ही बीमा की राशि लक्ष्मी बाई के नाम ट्रांसफर कराने संबंधी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बीपीएल सूची से कटेंगे अपात्र व्यक्तियों के नाम-ग्राम खेजड़ा के कुछ लोगों ने आवेदन देते हुए कलेक्टर श्री जैन को बताया कि गांव के तीन व्यक्तियों के नाम बीपीएल सूची में शामिल हैं। इन व्यक्तियों के पास ट्रैक्टर, मोटर साईकिल तथा 06 एकड़ से अधिक जमीन भी है। आवेदकों ने इन बीपीएल कार्डधारियों के चल-अचल सम्पत्ति के दस्तावेज भी प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री जैन ने एसडीएम श्री बूटा सिंह इवने को जांच कर बीपीएल सूची से नाम हटाने के निर्देश दिए हैं। इस जनसुनवाई में जो आवेदन पत्र प्राप्त हुए उनमें पेंशन, अतिक्रमण, अवैध कब्जा, इंदिरा आवास, बीमारी में सहायता, नामांतरण, बंटवारा, बीपीएल राशन कार्ड, पेयजल समस्याएं, विद्युत समस्याएं, आपसी विवाद आदि से संबंधित थे। इस जनसुनवाई में जिले भर से आए 190 व्यक्तियों ने अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री स्वरोचिष सोमवंशी, अपर कलेक्टर श्री एसबी सिंह सहित अनेक विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment