एम-शिक्षा मित्र ई-अटेन्डेंस के मामले में राजगढ़ जिला प्रदेश में शीर्ष पर

राजगढ़ | जिला शिक्षकों की ई-अटेन्डेंस एम-शिक्षा मित्र एप्प एवं एसएमएस द्वारा उपस्थिति दर्ज कराने में मध्यप्रदेश में शीर्ष स्थान पर आया है। इस आशय की जानकारी में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने बताया कि प्रदेश स्तर पर राजगढ़ जिला एप्प के माध्यम से एम-शिक्षा मित्र शिक्षकों एव शिक्षा विभाग के समस्त कर्मचारियों की ई-उपस्थिति के मामले में सर्वोच्च स्थान पर है। धार एवं चम्बल आदि जिले इससे नीचे है। जिले के शिक्षा विभाग के 9216 शिक्षको एवं कर्मचारियों में से एप्प द्वारा एन्ड्रॉयड मोबाईल से 3902 एवं एसएमएस से 5075 शासकीय सेवकों द्वारा अपनी उपस्थिति नियमित रूप से दर्ज कराई जा रही है। प्रतिशत के मामले में एप्प से 42.33 प्रतिशत एवं एसएमएस से 54.07 प्रतिशत शिक्षक एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारी नियमित रूप से ई-अटेन्डेंस दर्ज करा रहे है जो कि 97.40 प्रतिशत प्रदेश में सर्वाधिक है।

No comments:

Post a Comment