बिहार - सौ से ज्यादा दलितों की झोपड़ियां जली..

पटना | बिहार के नवादा में मंगलवार देर रात सौ  से ज्यादा दलितों की झोपड़ियों को जला दिया गया। बिहार सरकार के मुताबिक, इसमें किसी एक खास जाति के लोग शामिल हो सकते हैं। ये झोपड़ियां जिस जगह में बसी थी उस जगह को लेकर गांव के दो समुदाय के बीच विवाद था। वहीं सरकारी सूत्रों की माने तो ये झोपड़ियां सरकारी जमीन पर बसी थीं।टी वी संवाददाता मनीष कुमार ने बताया कि इन झोपड़ियों में लोग रहते नहीं थे, इन्हें केवल कब्जा करने के इरादे से यहां बनाया गया था।बिहार सरकार के मुताबिक, जांच पूरी होने के बाद सरकार प्रभावित परिवारों को मुआवज़ा दिया जाएगा। सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

No comments:

Post a Comment