त्यौहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण मने ,आवश्यक कदम उठाये
इंदौर| कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पी.नरहरि ने प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिले में आगामी त्यौहार के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये सभी संभव प्रयास करें। प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का नियमित रूप से संयुक्त भ्रमण करें। कानून व्यवस्था एवं शांति भंग करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाए। कलेक्टर श्री नरहरि आज कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुयी कानून व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, एडीएम श्री दीपक सिंह, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार तथा श्री आनंद जैन, नगर निगम आयुक्त श्री मनीषसिंह, एस.पी. पश्चिम श्री कल्याण चक्रवर्ती, एस.पी.पूर्व श्रीमती मोनिका शुक्ला सहित नगर निगम सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री नरहरि ने कहा कि होली, रंगपंचमी एवं अन्य त्यौहार इंदौर की विशेष पहचान है। मालवा विशेषकर इंदौर में रंगपंचमी अपनी गौरवशाली परम्परा के अनुरूप विशेष रूप से मनायी जाती है। हमारा प्रयास रहना चाहिए कि इंदौर की यह गौरवशाली परम्परा कायम रहे और यहां के नागरिक उल्लास पूर्ण माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से यह त्यौहार मना सके। उन्होंने कहा कि इस बार होली और धुलेण्डी दो दिन मनाया जाना संभावित है। इसके मद्देनजर विशेष सर्तकता रखने की जरूरत है। बैठक में कलेक्टर श्री पी.नरहरि ने बताया कि आगामी 12, 13 एवं 14 मई को उज्जैन जिले के निनोरा में सिंहस्थ के दौरान वैचारिक महाकुंभ का महत्वपूर्ण आयोजन हो रहा है। इस आयोजन की तैयारियों की जवाबदारी इंदौर जिले को सौंपी गयी है। यह हमारे लिये गौरवकी बात है। यह पहली बार हो रहा है कि किसी अन्य जिले में हो रहे कार्यक्रम के आयोजन की जवाबदारी इंदौर जिले को सौंपी गयी है। हमारा प्रयास रहना चाहिए कि हम इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूरे मनोयोग के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। सभी अधिकारी समन्वय से काम करें।बैठक में डीआईजी श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के लिये पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी संयुक्त भ्रमण करें। व्यवस्था के दौरान वालियंटर्स का सहयोग भी लें। शांति व्यवस्था में व्यवधान पैदा करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। यह ध्यान रखा जाए कि ड्राय डे के दिन शराब का विक्रय किसी भी हालत में नहीं हो। शराब के अवैध विक्रय और परिवहन पर भी सख्ती से रोक लगायी जाए। बैठक में निर्देश दिये गये कि एसिड के अवैध विक्रय पर भी सख्ती से रोक लगायी जाए। एसिड विक्रय के संबंध में जारी नियम एवं निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाए।
No comments:
Post a Comment