राज्यपाल द्वारा सम्मानित हुए कलेक्टर श्री नरेश पाल

नरसिंहपुर| जिले में सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर लक्ष्य से अधिक धन राशि एकत्र करने पर राज्यपाल श्री रामनरेश यादव द्वारा कलेक्टर एवं जिला सैनिक बोर्ड के अध्यक्ष श्री नरेश पाल को प्रशंसा पत्र और ट्राफी प्रदान कर नरसिंहपुर जिले को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि झंडा दिवस पर राशि एकत्रित करने में नरसिंहपुर जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा।राजभवन भोपाल में आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव श्री बीपी सिंह, प्रमुख सचिव वित्त श्री आशीष उपाध्याय, राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री अजय तिर्की, संचालक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर श्री आरएस नोटियाल, विभिन्न संभागों के संभागायुक्त और विभिन्न जिलों के कलेक्टर मौजूद थे।इस मौके पर कलेक्टर श्री पाल ने कहा है कि यह सम्मान जिले के समस्त दानदाताओं की संवेदनशीलता व सदाशयता और जिले के अधिकारी- कर्मचारियों की टीम भावना का सम्मान है। इसके लिए उन्होंने सभी दानदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए इस वर्ष और भी अधिक राशि संकलित करने का आव्हान किया है।

No comments:

Post a Comment