जनता से विनम्र व्यवहार करें - कलेक्टर श्री कियावत
उज्जैन|सिंहस्थ-2016 को दृष्टिगत रखते हुए पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के सभागार में उज्जैन जिले के पुजारियों की कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत ने कहा कि सिंहस्थ के दौरान देश-विदेश से आने वाले श्रृद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार करें। उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि आने वाले श्रृद्धालु उज्जैन के प्रति अच्छी भावना लेकर जाए। इसके पूर्व कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यशाला में डॉ शिव चौरसिया, आईटी विशेषज्ञ श्री अभिषेक श्रीवास्तव ने व्याख्यान दिए। साथ ही डॉ शैलेन्द्र भारील ने पुजारियों की भूमिका तथा डेन्टिस्ट डॉ.बी.एम. श्रीवास्तव ने तम्बाखू नियंत्रण के संबंध मे व्याख्यान दिए। कार्यशाला का संचालन डॉ.आभा तिवारी ने किया।
No comments:
Post a Comment