दो हफ्तों में किसानों को मिल जायेगी फसल बीमा राशि- कलेक्टर

मंदसौर | कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह ने आज बताया कि अगले दो हफ्तों के भीतर मंदसौर जिले के ओला-पाला व अतिवृष्टि से प्रभावित सभी किसानों को बीमा राशि वितरित कर दी जायेगी। उन्होने बताया कि मंदसौर जिले के सभी प्रभावित किसानों को करीब 250 करोड़ रू की फसल बीमा राशि वितरित की जायेगी। उन्होने बताया कि पूर्व के वर्ष/वर्षो में मंदसौर जिले को मात्र 16 करोड रू. की फसल बीमा राशि मिली थी, पर इस वर्ष करीब 250 करोड रू की फसल बीमा राशि बांटी जायेगी। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मंदसौर-नीमच-जावरा संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, मल्हारगढ विधायक श्री जगदीश देवडा, सुवासरा विधायक श्री हरदीपसिंह डंग, गरोठ विधायक श्री चंदरसिंह सिसौदिया एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिले के ओला-पाला व अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को फसल बीमा की राशि दिलाने के लिए राज्यस्तर पर भरसक प्रयास किये हैं। जिला प्रशासन ने भी संबंधित फसल बीमा कम्पनियों से किसानों को बीमा राशि के भुगतान के लिए सतत संपर्क में रहकर यह भुगतान जल्द से जल्द हो जाये, इसके लिए अथक प्रयास किये हैं। जिले के सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के इन्ही प्रयासों का ही नतीजा है कि जिले के सभी प्रभावित किसानों को करीब 250 करोड रू. की फसल बीमा राशि जल्द ही वितरित कर दी जायेगी।

No comments:

Post a Comment