पठानकोट| एयरफोर्स स्टेशन पर रविवार दोपहर करीब सवा बारह बजे दोबारा फायरिंग होने लगी. इससे पहले निष्क्रिय करते वक्त एक बम फट गया था, जिसमें सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी शहीद हो गए. हमले में अब तक 11 शहीद हो चुके हैं. जबकि 15 जवान घायल हैं. शहीदों में सैन्य अफसर के अलावा डिफेंस सर्विस कोर के 6, एयरफोर्स और गरुड़ के दो-दो जवान शामिल हैं.इससे पहले भी एक ग्रेनेड निष्क्रिय किए जाने के दौरान फट गया था, जिसमें एयरफोर्स का एक अधिकारी घायल हो गया. यह गोला-बारूद मारे गए आतंकियों से बरामद किया गया है. इस बीच, एनआईए आईजी एसके सिंह के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम भी जांच के लिए एयरबेस पहुंच गई.17 घंटे चली मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर- आतंकियों से शनिवार तड़के शुरू हुई मुठभेड़ 17 घंटे चली. इसमें चार आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की जा चुकी है. पांचवें आतंकी पर सस्पेंस कायम है. कुछ अपुष्ट खबरों के मुताबिक वह भी मारा जा चुका है. एयरबेस और आसपास के 14 किलोमीटर के दायरे में सर्च ऑपरेशन जारी है.हमले में अब तक ग्यारह शहीद
पठानकोट| एयरफोर्स स्टेशन पर रविवार दोपहर करीब सवा बारह बजे दोबारा फायरिंग होने लगी. इससे पहले निष्क्रिय करते वक्त एक बम फट गया था, जिसमें सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी शहीद हो गए. हमले में अब तक 11 शहीद हो चुके हैं. जबकि 15 जवान घायल हैं. शहीदों में सैन्य अफसर के अलावा डिफेंस सर्विस कोर के 6, एयरफोर्स और गरुड़ के दो-दो जवान शामिल हैं.इससे पहले भी एक ग्रेनेड निष्क्रिय किए जाने के दौरान फट गया था, जिसमें एयरफोर्स का एक अधिकारी घायल हो गया. यह गोला-बारूद मारे गए आतंकियों से बरामद किया गया है. इस बीच, एनआईए आईजी एसके सिंह के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम भी जांच के लिए एयरबेस पहुंच गई.17 घंटे चली मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर- आतंकियों से शनिवार तड़के शुरू हुई मुठभेड़ 17 घंटे चली. इसमें चार आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की जा चुकी है. पांचवें आतंकी पर सस्पेंस कायम है. कुछ अपुष्ट खबरों के मुताबिक वह भी मारा जा चुका है. एयरबेस और आसपास के 14 किलोमीटर के दायरे में सर्च ऑपरेशन जारी है.
Labels:
देश
Location:
Pathankot, Punjab, India
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment