दुबई- बुर्ज खलीफा के पास लगी आग

 दुबई। नए साल के जश्न के दौरान गुरुवार रात दुबई के एक होटल \'द अड्रेस डाउन टाउन\' में भीषण आग लग गई। आग इतनी जबर्दस्त है कि पूरा होटल आग की लपटों में घिर गया। आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है। यह हादसा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा टावर के पास आतिशबाजी शुरू होने से ठीक पहले हुआ।उमर ने ट्विटर पर हादसे की तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि मैं दुबई के होटल द ऐड्रेस के पास ही हूं, जिसकी बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। ये टैरेस से शुरू हुई और तेजी से फैल गई।

No comments:

Post a Comment