बारातियों से भरी बस पलटी, पन्द्रह की मौत, कई घायल

होशंगाबाद। होशंगाबाद से लगे लामा बम्‍हौरी के पास आज सुबह एक बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में करीब पन्द्रह लोगों की मौत हो गई है, वहीं 30 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। फिलहाल घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर से छिंदवाड़ा जा रही बस होशंगाबाद के लामा बम्होरी के पास पलट गई। बताया जा रहा है कि सुबह के करीब 5:30 बजे तेज रफ्तार से चल रही बस ब्रेकर से टकराकर अनियंत्रित हो गई, और पलट गई। बस में नेहरु नगर का एक परिवार था जो अपनी बेटी की शादी के रिसेप्शन में शामिल होने छिंदवाड़ा जा रहा था। बस पटलते ही बारातियों में अफरा-तफरी मच गई। पास के ग्रामीणों ने लोगों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने तत्काल प्रभाव से घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया।इस मामले में परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि ये हादसा ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है, परिवहन मंत्री ने बताया कि गाड़ी चलाते वक्त ड्राइवर की नींद लग गई थी और इसी कारण से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि इस हादसे में ड्राइवर की लापरवाही नहीं थी, बल्कि रोड पर ब्रेकर समझ न आने के कारण तेज रफ्तार से जा रही बस पलट गई। हादसे की खबर लगते ही होशंगाबाद कलेक्टर भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि मामले की ठीक से जांच की जाएगी और घायलों को पूरा इलाज दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment