समय सीमा संबंधी लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

धार| कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने सोमवार को समय सीमा संबंधी लंबित पत्रों, सी.एम. हेल्पलाइन तथा जन शिकायतों के लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। इसके अलावा स्कूलों में प्रतिभा पर्व मनाने, खुले में शौच मुक्त की दिशा में प्रस्तावित स्मार्ट विलेजों में शौचालय निर्माण की प्रगति, आयुक्त राजस्व संभाग इन्दौर  के दल का विकासखण्ड स्तरीय भ्रमण, दिलावरा परियोजना, सुपोषण की स्थिति के संबंध में भी विस्तार से चर्चा कर निर्देश दिए।कलेक्टर श्रीमती कियावत ने कहा कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्ति के प्रयासों के संबंध में प्रस्तावित स्मार्ट विलेजों में रात्रि चौपाल के आयोजन हेतु लगाई गई है, वे 15 व 16 दिसम्बर को किसी एक दिन गॉव का भ्रमण कर रात्रि विश्राम करे। यहॉ अधिकारी आवंटित ग्राम के स्कूल में प्रतिभा पर्व मनाने की स्थिति का भी अवलोकन कर रिपोर्ट देवे। उन्होने सभी 23 गॉवों के बारे में अधिकारियों से खुले में शौच की प्रगति के संबंध में पूछताछ की तथा निर्देश दिए कि प्रस्तावित स्मार्ट गॉवों का हर दृष्टिकोण से विकास हो। उन्होने सरदारपुर तहसील के ग्राम राजपुरा का उल्लेख करते हुए कहा कि यह गॉव स्मार्ट विलेज हो गया है। वहॉ पूरे गॉव में सी.सी. रोड है, साफ-सफाई अच्छी है, घर-घर शौचालय है, खेलु में शौच मुक्त हो गया है। 145 घरों में गोबर गैस है। किसान जैविक खेती करते है। हाईस्कूल तक शिक्षा की व्यवस्था है, किन्तु हायर सेकेण्डरी की मांग की गई है। लोगों के संतुष्टी का स्तर यह है कि मनोरंजन की दृष्टि तालाब में पाल बंधवानी व नाव की मांग की है।उन्होने कहा कि आयुक्त राजस्व संभाग इन्दौर का एक दल शासकीय योजनाओं/निर्माण कार्यो व जन समस्याओं को जानने के लिए जिले के भ्रमण पर आ रहा है। पहला भ्रमण आज 14 दिसम्बर 2015 को बदनावर ब्लॉक का है। फिर दूसरा भ्रमण 28 दिसम्बर 2015 को नालछा ब्लाक का है। उन्होने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर विभाग अपनी गतिविधियॉ देख लेंवे। दौरे के दौरान मैदानी अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। बैठक में साधिकार अभियान के तहत लंबित आवेदनों को प्राथमिकता से निराकरण के लिए निर्देशित किया। उन्होने कहा कि अभियान में बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनों पर तत्काल निर्णय लेवें, जो आवेदक पात्र पाए जाए, उन्हे लाभान्वित भी करना सुनिश्चित करे।

No comments:

Post a Comment