पुष्कर तीर्थ एवं अजमेर दरगाह में दिया सिंहस्थ का न्यौता
उज्जैन|बारह वर्ष के अन्तराल से उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ महापर्व का आयोजन होगा। इसके लिये मध्य प्रदेश शासन जनसम्पर्क विभाग द्वारा सिंहस्थ के प्रचार-प्रसार के लिये प्रायोजित दो युवा बाइकर्स अमन मिश्रा और गुंजन पटेल न्यौता लेकर गरीब नवाज ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के शहर अजमेर तथा पुष्कर तीर्थ पहुंचे। यहां उन्होंने सिंहस्थ का न्यौता दिया। अजमेर में युवा बाइकर्स ने दरगाह दीवान और अंजुमन पदाधिकारियों को सिंहस्थ महापर्व के लिये निमंत्रण दिया। उन्होंने सिंहस्थ का पैगाम अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सैय्यद वाहद हुसैन अंगारा शाह, पूर्व नायब सदा सैय्यद हकीमुद्दीन, सैयद जियाउद्दीन, सैयद इब्राहिम फकर को सौंपा।इसी प्रकार उन्होंने तीर्थराज पुष्कर में जाकर वहां सिंहस्थ का आमंत्रण दिया। ब्रह्मा मन्दिर में महन्त सोनपुरी ने इनका निमंत्रण स्वीकार करते हुए अपने भक्तों व अनुयायियों के साथ भाग लेने की सहमति जताई। इसके अलावा उन्होंने सिखों के गुरूद्वारे में भी सिंहस्थ का न्यौता दिया।उल्लेखनीय है कि युवा बाइकर्स अमन मिश्रा और गुंजन पटेल को गत दिनों मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से सिंहस्थ के प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध में रवाना किया था। वे भोपाल, देवास, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा होते हुए अजमेर एवं पुष्कर पहुंचे।
No comments:
Post a Comment