बेतूल |जिला स्तरीय मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के द्वितीय चरण का शुभारंभ शहरी क्षेत्र बैतूल के शास्त्री वार्ड आंगनबाड़ी क्र. एक में कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी. पाटील, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेश फाटे, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री आनंद प्रजापति एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी. पाटील, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेश फाटे, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री आनंद प्रजापति, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. के. आठनेरे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अंकिता पाटील, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री आरएस मीणा, एसएमओ डॉ. अविनाश कनेरे, जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. विनोद शाक्य, डीसीएम डॉ. राकेश पंथी, यूनिसेफ से बैतूल जिले के पर्यवेक्षण हेतु आए श्री नलिन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि व पार्षद उपस्थित थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी. पाटील ने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम द्वारा 0 से 2 वर्ष के हर छूटे हुए बच्चे एवं गर्भवती माता का टीकाकरण किया जाना है, कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे, इस हेतु समस्त जनप्रतिनिधि एवं समुदाय को स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करना है। सभी बच्चों का टीकाकरण हो, यही मिशन इन्द्रधनुष का उद्देश्य है, इस लक्ष्य को हल हाल में पूरा करना है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस ने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष का मुख्य उद्देश्य 0 से 2 वर्ष तक के बच्चे को चिन्हित कर उसका टीकाकरण किया जाना चाहिए, कोई भी मंझरा, टोला, ढाने में कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे।जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अंकिता पाटील ने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष के इस चरण में सात दिनों (7 से 14 दिसंबर) तक चलाया जाने वाला अभियान है अर्थात् सात प्रकार के टीके, जिनसे बच्चों की रोगों से रक्षा की जाती है एवं उनके जीवन को स्वस्थ बनाया जाता है। कार्यक्रम में इन्द्रधनुष के रंगों को प्रतीक मानकर मिशन इन्द्रधनुष की सफलता हेतु रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। कार्यक्रम का संचालन जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर द्वारा किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों का आभार माना।
No comments:
Post a Comment