भाजपा में कीर्ति आज़ाद के दिन पूरे ...?

कीर्ति आज़ादनई दिल्ली|ऐसा लगता है कि भारतीय जनता पार्टी के "बाग़ी'' सांसद कीर्ति आज़ाद के पार्टी में अब गिने चुने दिन रह गए हैं?पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के वित्त मंत्री अरुण जेटली के समर्थन में बयान के बाद पार्टी में कीर्ति आज़ाद का भविष्य अंधकार में नज़र आ रहा है.शाह अब तक ख़ामोश थे क्योंकि वो कीर्ति आज़ाद की '"भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ जंग" के समर्थक थे.संसद में ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि एक सांसद अपनी ही पार्टी के एक वरिष्ठ नेता और मंत्री से सीधी टक्कर ले और उस पर भ्रष्चार का आरोप लगाए.लेकिन सोमवार को कीर्ति आज़ाद ने ऐसा ही किया.बाद में उन्होंने ट्वीट करके अरुण जेटली को मानहानि का मुक़दमा करने के लिए ललकारा भी.पिछले एक हफ़्ते से वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर जेटली के ख़िलाफ़ दिल्ली एवं ज़िला क्रिकेट संघ में हुए कथित घोटालों के इलज़ाम लगाए जा रहे हैं|

No comments:

Post a Comment