विश्व विकलांग दिवस का आयोजन ....
सीहोर|विश्व विकलांग दिवस पर का आयोजन जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के माध्यम से शासकीय आवासीय खेलकूद संस्था सीहोर में किया गया। जिसमें सीहोर जिले के आष्टा, इछावर, बुधनी, नसरूल्लागंज और सीहोर के निःशक्त बालक - बालिकाओं ने उत्साह से भाग लेकर अपने सामर्थ्य का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में सीहोर जिले के लगभग 126 बालक बालिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. आर.आर.भोसले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ. केदार सिंह एडीएम की अध्यक्षता में दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस अवसर पर विजेन्द्र बिजौलिया, अनिल वैद्य, विनय रहंगडाले, शैलेन्द्र निगम उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रतिवेदन उपसंचालक सामाजिक न्याय सुनील शर्मा ने प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में चित्रकला, रांगोली, भाषण, निबंध, गायन वादन, हस्त शिल्प 10 मी. दौड, गोला फेंक, भाला फेक आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सीहोर जिले के समस्त विकासखंड से आये निःशक्त बालक बालिकाओं ने बडचढकर भाग लिया और अपने सामर्थ्य का प्रदर्शन किया। दिन भर प्रतियोगिता में गायन वादन और सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात समापन समारोह कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे के मुख्य आतिथ्य में किया गया।मुख्य आतिथि ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अपने शब्दों से लगातार आगे बढने की प्रेरणा प्रदान की। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने बालक बालिकाओं को पारितोषिक वितरण तथा समस्त बालक बालिकाओं को उपहार स्वरूप स्वेटर और प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस आयोजन में कृष्ण टेंट हाउस सीहोर के द्वारा आयोजन में टेंट व्यवस्था निःशुल्क प्रदाय की। साथ सेन्ट्रल बैक आफ इंडिया द्वारा बच्चों को उपहार स्वरूप लंच बाक्स एवं गुल्लक भेंट की गई। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन शैलेन्द्र निगम ने किया तथा संचालन रवीन्द्र सिंह चौहान ने किया। इस असवर पर माधव सिंह यादव, भरतलाल शर्मा, अताउल्ला खान, संजय सक्सेना, हेमन्त मालवीय, सतीश त्यागी, देवेन्द्र साहू, नारायण कुशवाह, अनिल उपाध्याय, वीरेन्द्र गुप्ता, एसएन मेवाडा एवं समस्त जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र के प्रभारी अधिकारी अमर चंद अहिरवार एवं समस्त सहयोगियों द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment