रतलाम। विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हुसैन टेकरी शरीफ जावरा पर चल रहे हैं दस दिनी चेहल्लुम कार्यक्रम में जायरिनों (श्रद्धालू) के आने का सिलसिला जारी है । मंगलवार रात 11 बजे तक देश के विभिन्न हिस्सों से 70 से 80 हजार श्रद्धालु यहां पहुंच चुके हैं दिन भर हुसैन टेकरी शरीफ परिसर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा जुलूस निकाले गए और श्रद्धालुओं ने हजरत इमाम हुसैन साहब की याद में मातम किया। चेहल्लुम के दसवें दिन 2 दिसम्बर की रात दस बजे मुख्य कार्यक्रम आग पर मातम होगा। इसके तहत श्रद्धालु चूल के धड़कते अंगारों पर चलेंगे । फिर शिया समुदाय के पुरुष श्रद्धालु अंगारों से निकलेगे। यह सिलसिला दूसरे दिन 3 दिसंबर को सुबह तक चलेगा। हुसैन टेकरी शरीफ के मुतवल्ली नवाब सरवरअली खान ने बताया कि मुख्य आयोजन के लिए सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई है। पिछले साल सर्द मौसम होने और बारिश होने से डेढ़ से पौने दो लाख श्रद्धालु आए थे। इस वर्ष अभी तक करीब 80 हजार श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। मौसम साफ होने और ठंड कम रहने के कारण मुख्य कार्यक्रम में बुधवार रात तक 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओ के आने की उम्मीद हैं।चेहल्लुम का मुख्य आयोजन आज
रतलाम। विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हुसैन टेकरी शरीफ जावरा पर चल रहे हैं दस दिनी चेहल्लुम कार्यक्रम में जायरिनों (श्रद्धालू) के आने का सिलसिला जारी है । मंगलवार रात 11 बजे तक देश के विभिन्न हिस्सों से 70 से 80 हजार श्रद्धालु यहां पहुंच चुके हैं दिन भर हुसैन टेकरी शरीफ परिसर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा जुलूस निकाले गए और श्रद्धालुओं ने हजरत इमाम हुसैन साहब की याद में मातम किया। चेहल्लुम के दसवें दिन 2 दिसम्बर की रात दस बजे मुख्य कार्यक्रम आग पर मातम होगा। इसके तहत श्रद्धालु चूल के धड़कते अंगारों पर चलेंगे । फिर शिया समुदाय के पुरुष श्रद्धालु अंगारों से निकलेगे। यह सिलसिला दूसरे दिन 3 दिसंबर को सुबह तक चलेगा। हुसैन टेकरी शरीफ के मुतवल्ली नवाब सरवरअली खान ने बताया कि मुख्य आयोजन के लिए सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई है। पिछले साल सर्द मौसम होने और बारिश होने से डेढ़ से पौने दो लाख श्रद्धालु आए थे। इस वर्ष अभी तक करीब 80 हजार श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। मौसम साफ होने और ठंड कम रहने के कारण मुख्य कार्यक्रम में बुधवार रात तक 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओ के आने की उम्मीद हैं।
Labels:
प्रदेश
Location:
Ratlam, Madhya Pradesh 457001, India
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment