डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट कार्यालय का निरीक्षण
मंदसौर|पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड जबलपुर कमलसिंह राठौर एवं डिवीजनल कमाण्डेंट होमगार्ड उज्जैन श्री भोजपाल वर्मा द्वारा गत दिवस डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट कार्यालय मंदसौर का संक्षिप्त निरीक्षण किया गया। जवानों का सम्मेलन प्रारंभ करने से पहले पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा द्वारा पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड का स्वागत किया गया। सम्मेलन में जिला होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट श्री युवराजसिंह चौहान द्वारा पधारे गये सभी आगन्तुक का आत्मियता से स्वागत किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा द्वारा होगगार्ड जवानों की भूरी-भूरी प्रंशसा करते हुए थानों में पदस्थ जवानों के कार्य की सराहना की। डिवीजनल कमाण्डेंट श्री वर्मा द्वारा जवानों की अच्छी ड्यूटी, अच्छा टर्न आउट के बारे में बताया गया। पुलिस महानिरीक्षक श्री राठौर द्वारा जवानों को किस प्रकार स्वस्थ रहना है के बारे में तीन सूत्र स्वच्छ होमगार्ड, स्वस्थ होमगार्ड तथा सभ्य होमगार्ड के बारे में बताया गया। अन्त में जवानों की शिकवा-शिकायतों का मौके पर ही निदान कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment