भोपाल। रतलाम झाबुआ संसदीय उपचुनाव में मतदाताओं ने भाजपा को जोरदार झटका देते हुए कांग्रेस को शानदार जीत दिलाई है। कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया 73 हजार से अधिक मतों से चुनाव जीतें है। क्षेत्र के इक्कीस हजार से अधिक मतदाताओं ने किसी भी प्रत्याशी को मत देने लायक नहीं समझा। इन लोगों ने नोटा का बटन दबाया। अधिकारिक जानकारी के अनुसार रतलाम झाबुआ संसदीय उपचुनाव में कांतिलाल भूरिया को 463697 मत मिले,जबकि भाजपा की निर्मला भूरिया को 390232 मत प्राप्त हुए। इस तरह कांतिलाल भूरिया 73465 मतों से चुनाव जीत गए। इस चुनाव में कुल 21229 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया।देवास विधानसभा सीट पर भाजपा की गायत्री राजेपंवार को 83294 मत प्राप्तहुए,जबकिनिकटतमकांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश को 54301मत हासिल हुए। देवास के कुल 1307 मतदाताओं ने किसी भी प्रत्याशी को मत के लायक नहीं समझा। इन लोगों ने नोटा का बटन दबाया।तिहत्तर हजार से जीते कांतिलाल,नोटा ने पाए इक्कीस हजार
भोपाल। रतलाम झाबुआ संसदीय उपचुनाव में मतदाताओं ने भाजपा को जोरदार झटका देते हुए कांग्रेस को शानदार जीत दिलाई है। कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया 73 हजार से अधिक मतों से चुनाव जीतें है। क्षेत्र के इक्कीस हजार से अधिक मतदाताओं ने किसी भी प्रत्याशी को मत देने लायक नहीं समझा। इन लोगों ने नोटा का बटन दबाया। अधिकारिक जानकारी के अनुसार रतलाम झाबुआ संसदीय उपचुनाव में कांतिलाल भूरिया को 463697 मत मिले,जबकि भाजपा की निर्मला भूरिया को 390232 मत प्राप्त हुए। इस तरह कांतिलाल भूरिया 73465 मतों से चुनाव जीत गए। इस चुनाव में कुल 21229 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया।देवास विधानसभा सीट पर भाजपा की गायत्री राजेपंवार को 83294 मत प्राप्तहुए,जबकिनिकटतमकांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश को 54301मत हासिल हुए। देवास के कुल 1307 मतदाताओं ने किसी भी प्रत्याशी को मत के लायक नहीं समझा। इन लोगों ने नोटा का बटन दबाया।
Labels:
देश
Location:
Bhopal, Madhya Pradesh, India
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment