मधुमेह दिवस पर कलेक्टर ने रैली को दिखाई हरी झण्डी

धार|आज मधुमेंह  के अवसर पर आम नागरिकों मे मधुमेंह बीमारी के प्रति जानजागरूकता लाने हेतु लालबाग परिसर से रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारम्भ कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत, नगरपालिका धार की अध्यक्ष श्रीमती ममता जौशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.सी पनिका द्वारा हरी 
झंडी दिखाकर किया गया। रैली लालबाग परिसर से प्रारंभ होकर जिला चिकित्सालय धार मे समाप्त हुई। इसके पश्चात् रैली मे उपस्थित सभी सहभागीता करने वाले कर्मचारीयों/ अधिकारीयों की बी.पी. एवं शुगर (मधुमेंह) की जॉच की गई। जिला चिकित्सालय धार मे आयोजित मधुमेंह शिविर के शुभारंभ अवसर पर डॉ. आर.सी पनिका मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. एन.डी. सराफ सिविल सर्जन, डॉ. सुमित सिसोदिया नोडल अधिकारी एन.सी.डी. द्वारा हारफुल से कलेक्टर महोदया एवं नगर पालिका अध्यक्ष का  स्वागत किया गया।इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती कियावत द्वारा 30 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों से नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करवाये जाने की अपील की गई। शिविर मे शिक्षा विभाग के योग शिक्षको द्वारा उपस्थित लोगो को योग का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर मे 416 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर आवश्यक उपचार निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। शिविर मे अन्य विभागो केअधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया।इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ भोज सिटी धार के सदस्यगण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्री तरूण जोशी,डॉ. सुधीर मोदी, डॉ संजय जोशी, डॉ. ए.के. पटेल, डॉ जे.पी. ठाकुर, श्री अरविन्द खेडे ए.ओ., श्री कृष्णकांत खोडे सी.पी.एम., श्री शैलेन्द्र तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष म.प्र. नेत्र चिकित्सा सहायक संघ, श्री ओ.पी. सोनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ, श्री कमलेश शिवले, श्री रामप्रसाद हारोड आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment