मन्दिरों कीमरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य जारी

उज्जैन । सिंहस्थ मेला क्षेत्र के झोन क्रमांक-2 कालभैरव क्षेत्र में उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा कुल 27 मन्दिरों की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। इसमें मन्दिरों की रंगाई, पुताई, एप्रोच रोड का निर्माण शामिल है। उल्लेखनीय है कि इन मन्दिरों में सात चौरासी महादेव मन्दिर भी शामिल हैं।कालभैरव झोन में विगत सोमवार को आयोजित स्टेण्डअप मीटिंग के दौरान संभागायुक्त डॉ.रवीन्द्र पस्तोर को यह जानकारी कालभैरव झोन के मजिस्ट्रेट व अपर कलेक्टर श्री गोपाल डाड द्वारा दी गई। उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा चौरासी महादेव मन्दिरों में शामिल सिद्धेश्वर महादेव, हनुमत्केश्वर महादेव, सिंहेश्वर महादेव, कंथडेश्वर महादेव, लम्पेश्वर महादेव, करभेश्वर महादेव तथा बड़लेश्वर महादेव मन्दिरों का जीर्णोद्धार इस क्षेत्र में किया जा रहा है। इसके अलावा प्राधिकरण ने इस क्षेत्र के गंगामाता मन्दिर, कृष्णा मन्दिर, बाणेश्वर मन्दिर, जयेश्वर मन्दिर, पातालेश्वर मन्दिर, श्रीराम मन्दिर, श्री कैलाश भैरव मन्दिर, श्री राधाकृष्ण मन्दिर, श्री खेड़ापति हनुमान मन्दिर, रिद्धी सिद्धी गणपति मन्दिर, विक्रान्त भैरव मन्दिर, ओखलेश्वर महादेव मन्दिर, दत्तात्रय मन्दिर, श्री गणेश मन्दिर, श्री पंचपांडव मन्दिर, श्री स्थिरमन गणपति मन्दिर, श्री अविघ्न विनायक मन्दिर, श्री गढ़कालिका मन्दिर व कालभैरव मन्दिर का काम हाथ में लिया है।

No comments:

Post a Comment