उज्जैन। सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर समीक्षा के लिए हर सोमवार को होने वाली स्टैंडअप मीटिंग अब अगले सोमवार से नहीं होगी। इसके स्थान पर हर सोमवार को समीक्षा बैठक होगी, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी विभाग संबंधित कामों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।संभागायुक्त रवींद्र पस्तौर ने सिंहस्थ निर्माण कार्यों में आ रही बाधाओं का निराकरण मौके पर ही करने के लिए विगत 26 अगस्त 2014 से हर सोमवार स्टैंडअप मीटिंग की शुरुआत की थी। इसमें किसी एक निर्माण कार्य के मौके पर सुबह 8:30 से 10 बजे तक सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रह कर समस्याओं पर चर्चा कर निराकरण करते थे। स्टैंडअप मीटिंग का सिलसिला सोमवार को पंचक्रोशी यात्रा के पड़ाव स्थलों के बाद थम गया है। अब तक करीब 30 मीटिंग हो चुकी है। सोमवार के निरीक्षण के बाद संभागायुक्त पस्तोर ने स्टैंडअप मीटिंग बंद करने के निर्देश दे दिए। इसके स्थान पर अब सोमवार को समीक्षा बैठक होगी। इधर मेला कार्यालय ने सभी विभागों को ताकीद कर दी है कि विभागों के सिंहस्थ निर्माण कार्यों को मेला कार्यालय द्वारा बनाए गए वर्क ट्रेकिंग सिस्टम साफ्टवेयर पर रोजाना अपडेट करना पड़ेगा।स्टेंडअप मीटिंग अगले सोमवार से नहीं होगी...
उज्जैन। सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर समीक्षा के लिए हर सोमवार को होने वाली स्टैंडअप मीटिंग अब अगले सोमवार से नहीं होगी। इसके स्थान पर हर सोमवार को समीक्षा बैठक होगी, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी विभाग संबंधित कामों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।संभागायुक्त रवींद्र पस्तौर ने सिंहस्थ निर्माण कार्यों में आ रही बाधाओं का निराकरण मौके पर ही करने के लिए विगत 26 अगस्त 2014 से हर सोमवार स्टैंडअप मीटिंग की शुरुआत की थी। इसमें किसी एक निर्माण कार्य के मौके पर सुबह 8:30 से 10 बजे तक सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रह कर समस्याओं पर चर्चा कर निराकरण करते थे। स्टैंडअप मीटिंग का सिलसिला सोमवार को पंचक्रोशी यात्रा के पड़ाव स्थलों के बाद थम गया है। अब तक करीब 30 मीटिंग हो चुकी है। सोमवार के निरीक्षण के बाद संभागायुक्त पस्तोर ने स्टैंडअप मीटिंग बंद करने के निर्देश दे दिए। इसके स्थान पर अब सोमवार को समीक्षा बैठक होगी। इधर मेला कार्यालय ने सभी विभागों को ताकीद कर दी है कि विभागों के सिंहस्थ निर्माण कार्यों को मेला कार्यालय द्वारा बनाए गए वर्क ट्रेकिंग सिस्टम साफ्टवेयर पर रोजाना अपडेट करना पड़ेगा।
Labels:
प्रदेश
Location:
Ujjain, Madhya Pradesh, India
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment