विंडोज फोन पर आ रहा व्हाट्सएप वॉयस कॉलिंग

 नई दिल्ली। अब सभी एंड्रायड यूजर्स के लिए व्हाट्सएप का नया फीचर वॉयस कॉलिंग उपलब्ध है पर इस मामले में विंडोज फोन्स अभी भी पीछे हैं। पर अब सभी विंडोज यूजर्स की बारी है। सूत्रों के अनुसार विंडोज फोन के लिए व्हाट्सएप वॉयस कॉलिंग करीब-करीब तैयार ही है और इसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा। व्हाट्सएप सपोर्ट टीम की ओर से विंडोज फोन के एक यूजर को मेल किया गया जिसमें यह लिखा है, ‘आपके प्लेटफार्म (विंडोज फोन) के लिए व्हाट्सएप कॉलिंग पर काम हो रहा है।’इसके अलावा मेल में इसके रिलीज की निश्चित तारीख का उल्लेख नहीं दिया गया है। मेल में यह भी कहा गया है, ‘हम इसके रिलीज टाइमलाइन के बारे में कुछ बता नहीं सकते लेकिन व्हाट्सएप कॉलिंग में आपकी रूचि की सराहना करते हैं।’इस वक्त व्हाट्सएप का वॉयस कॉलिंग केवल एंड्रायड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। एक इवेंट में व्हाट्सएप के सह-संस्थापक ब्रायन एक्टन ने यह दावा किया कि फीचर अगले कुछ हफ्तों में वॉयस कॉलिंग के इस फीचर को आइओएस यूजर्स के लिए शुरू कर दिया जाएगा। अब यह देखना है कि इस नये फीचर को पाने में आइओएस आगे होता है या फिर विंडोज प्लेटफार्म।

No comments:

Post a Comment