मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार को एक रिहायसी इलाके में लगी भयंकर आग में झुलसकर 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें दो बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं जबकि चार मृतक एक ही परिवार के हैं। आग में कई अन्य के घायल होने की सूचना है जिसमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।मृतकों की शिनाख्त शाजिया (32), फरहान(10), अदनान(8), रेशमा(28), सोफिया(4) और आबिया(2) के रूप में की गई है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। जबकि मकान मालिक परवेज (35) और उनकी एक बेटी जोया सहित अन्य की स्थिति गंभीर बताई गई है। इस बीच आसपास के सभी मकानों को खाली करा लिया गया है। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सड़कों जमा हो गए हैं। दमकल विभाग का कहना है कि आग के कारणों का पता किया जा रहा है। प्रथमिक जांच में कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है। जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।मेरठ - रिहायसी इलाके में भयंकर आग, सात की मौत
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार को एक रिहायसी इलाके में लगी भयंकर आग में झुलसकर 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें दो बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं जबकि चार मृतक एक ही परिवार के हैं। आग में कई अन्य के घायल होने की सूचना है जिसमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।मृतकों की शिनाख्त शाजिया (32), फरहान(10), अदनान(8), रेशमा(28), सोफिया(4) और आबिया(2) के रूप में की गई है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। जबकि मकान मालिक परवेज (35) और उनकी एक बेटी जोया सहित अन्य की स्थिति गंभीर बताई गई है। इस बीच आसपास के सभी मकानों को खाली करा लिया गया है। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सड़कों जमा हो गए हैं। दमकल विभाग का कहना है कि आग के कारणों का पता किया जा रहा है। प्रथमिक जांच में कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है। जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
Labels:
प्रदेश
Location:
Meerut, Uttar Pradesh, India
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment