एडवोकेट का बेटा पत्नी की खातिर बना चोर...?

भोपाल । पत्नी की जरूरतें पूरी करने के लिए एक एडवोकेट का बेटा चोर बन गया। लव मैरिज करने के कारण परिजनों ने उसे घर से निकाल दिया था। इसके बाद से वह वाहन चोरी करने लगा। कई वारदातों को अंजाम देने के बाद वह शुक्रवार को पिपलानी पुलिस के हत्थे चढ़ा।पुलिस ने उससे चोरी की 17 बाइक बरामद की हैं। चोरी की वारदातों में शामिल उसका एक साथी पहले से ही जेल में बंद है। एसपी साऊथ अंशुमान सिंह के मुताबिक वाहन चोरी की वारदातें रोकने के लिए अभियान चलाया गया था। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को इंद्रपुरी इलाके में चैकिंग की जा रही थी। यहां बाणगंगा निवासी 21वर्षीय राहुल पिता रामस्वरूप शुक्रवारे चाय पीते पिपलानी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी के पास मौके से चोरी की एक बाइक भी जब्त हुई। पूछताछ में राहुल ने टीटी नगर, एमपी नगर, हबीबगंज, जहांगीराबाद, ऐशबाग और अशोका गार्डन में चोरी की वारदातें कबूल की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके दोस्तों से कुल 17 बाइक जब्त कीं। इसमें से पिपलानी, एमपी नगर, हबीबगंज में 2-2, कोहेफिजा, अशोका गार्डन और शाजहांनाबाद की 1-1 बाइक की शिनाख्त बाइक मालिकों ने कर ली है। एक साल से रह रहा घर से अलग राहुल ने बताया कि उसके पिता वकील हैं। करीब एक साल पहले घर वालों की मर्जी के खिलाफ उसने लव मैरिज कर ली थी। इस पर उसे घर से निकाल दिया गया था।वह 12वीं तक पढ़ा है। एसपी के मुताबिक शादी के बाद पत्नी की जरूरतें पूरी करने के लिए उसने यह संगीन पेशा अख्तियार कर लिया। करीब छह महीने से वह वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। इस काम में उसका दोस्त 23 वर्षीय गोलू पिता नथ्थूलाल ठाकरे साथ देता था। गोलू पहले से ही जेल में बंद है। उसे टीटी नगर पुलिस ने होली के दिन गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बेचता नहीं, दोस्तों में खपाता था बाइक एसपी सिंह ने बताया कि आरोपी पार्किंग से बाइक चुराने के बाद इसे बेचता नहीं था। वह दोस्तों से रुपए उधार लेकर बाइक उनके पास गिरवी रख देता था। इस उधारी को चुकाने के लिए भी चोरी की बाइक का ही उपयोग करता था। इसके उसे दो हजार रुपए तक मिल जाते थे।

No comments:

Post a Comment