उज्जैन । वाट्सअप पर दसवीं बोर्ड के पेपर लीक करने के मामले में उज्जैन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मुख्य सरगना इंदौर के एक शासकीय स्कूल के प्रिंसीपल को गिरफ्तार किया है। पुलिस अभी अन्य दस लोगों को नोटिस भेज चुकी है। वहीं उनसे पुछताछ जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीस मार्च को शिक्षा विभाग की उपसंचालक रमा नाहटे ने पुलिस को एक लिखित सूचना देते हुए बताया था की दसवीं बोर्ड की परीक्षा से पहले ही एक छात्र मयंक पंजाबी निवासी संत कबीर नगर के वाट्सअॅप पर सामाजिक विज्ञान का पेपर आ गया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मयंक पंजाबी से पूछताछ की। उसने प्रवीण गर्ग नामक व्यक्ति से पेपर प्राप्त होने की जानकारी दी। पुलिस के लिए यह एक अनसुलझी पहली की तरह थी। पुलिस ने चतुराई से काम लेते हुए कड़ी को जोडऩा शुरू किया। जिसके बाद घटना के मुख्य सरगना उदय वाघमरे तक पुलिस पहुंची। उदय वाघमरे सांवेर तहसील के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रत्नाखेड़ी के प्रिंसीपल है। वहीं आई.के.कॉलेज छावनी के परीक्षा केन्द्राध्यक्ष भी है। पुछताछ में वाघमरे ने बताया कि इंदौर के भारत पब्लिक स्कूल के संचालक पवन बाकडिय़ा पचास हजार रूपए में ये पेपर खरिदता था और अपने छात्रों को वाटसअॅप पर भेजता था। ऐसे में वाघमरे अपने छावनी के सेंटर पर परीक्षा समय से पहले ही पेपर के बंडल को खोलता था और फिर उसका मोबाईल से फोटो खींचकर पवन बाकडिया को भेजता था। वहीं पवन अपने स्कूल व अन्य छात्रों को वॉटसअप पर फारवर्ड करता था। ऐसे में पुलिस ने यह भी पता लगाया की वाघमरे ने केमेस्ट्री का पेपर भी लिक किया था। अब पुलिस मामले में अन्य दस व्यक्तियों से पुछताछ कर रही है। साथ ही कई अहम सबूतों को जुटाने में भी कारगर कदम उठाएगी। घटना का पटाक्षेप एसपी मनोहरसिंह वर्मा के मार्गदर्शन, शहर एएसपी असित यादव, नगर पुलिस अधीक्षक विजय डाबर, नीलगंगा टीआई योगेन्द्रसिंह सिसौदिया, उपनिरीक्षक सलीम खान, वीरेन्द्रसिंह बंदेवार, प्रधान आरक्षक मदन माधौलिया का योगदान रहा। वहीं सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक पुलिस द्वारा इस कार्रवाई को ठीक प्रकार से अंजाम नहीं दिया गया। क्योंकि पुलिस को मामले का खुलासा करने से पहले सभी आरोपियों को गिरफ्तार करना जरूरी था। कहीं न कहीं इस मामले को तोड़-मरोडक़र पेश करने की कोशिश पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्रचिन्ह्र लगा रही है।बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक करने वाले इंदौर का मुख्य सरगना गिरफ्तार
उज्जैन । वाट्सअप पर दसवीं बोर्ड के पेपर लीक करने के मामले में उज्जैन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मुख्य सरगना इंदौर के एक शासकीय स्कूल के प्रिंसीपल को गिरफ्तार किया है। पुलिस अभी अन्य दस लोगों को नोटिस भेज चुकी है। वहीं उनसे पुछताछ जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीस मार्च को शिक्षा विभाग की उपसंचालक रमा नाहटे ने पुलिस को एक लिखित सूचना देते हुए बताया था की दसवीं बोर्ड की परीक्षा से पहले ही एक छात्र मयंक पंजाबी निवासी संत कबीर नगर के वाट्सअॅप पर सामाजिक विज्ञान का पेपर आ गया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मयंक पंजाबी से पूछताछ की। उसने प्रवीण गर्ग नामक व्यक्ति से पेपर प्राप्त होने की जानकारी दी। पुलिस के लिए यह एक अनसुलझी पहली की तरह थी। पुलिस ने चतुराई से काम लेते हुए कड़ी को जोडऩा शुरू किया। जिसके बाद घटना के मुख्य सरगना उदय वाघमरे तक पुलिस पहुंची। उदय वाघमरे सांवेर तहसील के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रत्नाखेड़ी के प्रिंसीपल है। वहीं आई.के.कॉलेज छावनी के परीक्षा केन्द्राध्यक्ष भी है। पुछताछ में वाघमरे ने बताया कि इंदौर के भारत पब्लिक स्कूल के संचालक पवन बाकडिय़ा पचास हजार रूपए में ये पेपर खरिदता था और अपने छात्रों को वाटसअॅप पर भेजता था। ऐसे में वाघमरे अपने छावनी के सेंटर पर परीक्षा समय से पहले ही पेपर के बंडल को खोलता था और फिर उसका मोबाईल से फोटो खींचकर पवन बाकडिया को भेजता था। वहीं पवन अपने स्कूल व अन्य छात्रों को वॉटसअप पर फारवर्ड करता था। ऐसे में पुलिस ने यह भी पता लगाया की वाघमरे ने केमेस्ट्री का पेपर भी लिक किया था। अब पुलिस मामले में अन्य दस व्यक्तियों से पुछताछ कर रही है। साथ ही कई अहम सबूतों को जुटाने में भी कारगर कदम उठाएगी। घटना का पटाक्षेप एसपी मनोहरसिंह वर्मा के मार्गदर्शन, शहर एएसपी असित यादव, नगर पुलिस अधीक्षक विजय डाबर, नीलगंगा टीआई योगेन्द्रसिंह सिसौदिया, उपनिरीक्षक सलीम खान, वीरेन्द्रसिंह बंदेवार, प्रधान आरक्षक मदन माधौलिया का योगदान रहा। वहीं सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक पुलिस द्वारा इस कार्रवाई को ठीक प्रकार से अंजाम नहीं दिया गया। क्योंकि पुलिस को मामले का खुलासा करने से पहले सभी आरोपियों को गिरफ्तार करना जरूरी था। कहीं न कहीं इस मामले को तोड़-मरोडक़र पेश करने की कोशिश पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्रचिन्ह्र लगा रही है।
Labels:
प्रदेश
Location:
Ujjain, Madhya Pradesh, India
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment