लोह शरीर-ड्रिल मशीन भी नहीं छेद पाती ....

 ड्रिल मशीन दीवार और पत्थर को भी चंद सेकेंड में छेद कर डालती है उसका असर इस व्यक्ति के शरीर पर नहीं होता। यह कमाल है कुंग फू का. एक खबर के मुताबिक चीन के सिचुआन प्रांत के जाओ रूई ने अपने शरीर को इतना मजबूत बना लिया है कि उसे बिजली द्वारा चलने वाली ड्रिल मशीन भी नहीं छेद पाती।24 साल के जाओ रूई का कहना है कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी मार्शल आर्ट सीखने में बिता दी है। उन्होंने कुंग फु के हर एक आर्ट को बेहतर तरीके से सीखा है। जाओ कहते हैं कि 16 साल की उम्र से ही उन्हें कुंग फु काफी पसंद है। इसका जोश उन्हें इतना ज्यादा था कि मात्र 16 की उम्र में ही उन्होंने शाओलिन मंदिर ज्वाइन कर लिया था। जहां उन्होंने कुंग फु की शिक्षा प्राप्त की।यही उनकी पाठशाला थी जहां से वो ऐसा बनकर निकले। उन्हें खतरे का खिलाड़ी कहलाने का शौक और अपनी पूरी जिंदगी कुछ ऐसी ही सिर चकरा देने वाली हरकतें करते रहना चाहते हैं। इस कारनामे के अलावा वे कई लोहे के खड़े सरियों पर लेट भी जाते हैं। जाओ के अनुसार सालों की ट्रेनिंग ने उनके जिस्म को काफी मजबूत बना दिया है।ड्रिलिंग मशीन के साथ उन्हें करतब करते देखने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि इस स्टंट के बाद जाओ के माथे से स्किन की एक मोटी छाल उतरी लेकिन जरा भी खून नहीं बहा।

No comments:

Post a Comment