आतंकी हमले शांति प्रक्रिया को पटरी से उतारने की साजिश - मुफ्ती

 जम्मू। जम्मू- कश्मीर विधानसभा में आज प्रदेश में दो दिनों में दो आतंकी हमले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इस मुद्दे को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने इन आतंकी हमलों की निंदा करते हुए इसे शांति प्रक्रिया को पटरी से उतारने की साजिश करार दिया। इससे पहले पाक को चेतावनी देते हुए मुफ्ती ने कहा कि अगर वह शांति और खुशहाली चाहता है तो आतंकवाद को नियंत्राण में रखे।पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इन दोनों आतंकी हमले की निंदा करते हुए इसके लिए प्रदेश की कमजोर सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

No comments:

Post a Comment