लंदन। ब्रिटेन में हाईप्रोफाइल भारतीय मूल की कैबिनेट मंत्री प्रीति पटेल ने महिला विरोधी और नस्लीय ट्वीट के लिए लेबर पार्टी के अपनी चुनावी प्रतिद्वंद्वी को बर्खास्त करने की मांग की है। ट्वीट में प्रीति को "गांव की गंवार" और "सेक्सी बांड विलेन" बताया गया था।हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब ब्रिटेन में किसी भारतीय के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की गई हो। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। 42 साल की प्रीति पटेल कोषागार मंत्री के साथ ही भारतीयों के बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की सबसे बड़ी प्रचारक हैं। वह 2010 में कंजरवेटिव पार्टी के लिए एसेक्स के विथाम निर्वाचन क्षेत्र से चुनी गई थीं। लेबर पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी जॉन क्लार्क ने आरोप लगाया था कि प्रीति ने अपने पति अलेक्स सायर को 50 हजार पौंड सालाना की नौकरी पर रखा था। प्रीति द्वारा इस दावे को झूठा करार दिए जाने पर क्लार्क को ईमेल भेजकर माफी मांगना पड़ा था।इस माफी को खारिज करते हुए प्रीति ने कहा, "लेबर पार्टी के नेता एड मिलीबैंड सामने आकर यह कहें कि यह स्वीकार्य नहीं है और हम उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।" कंजरवेटिव पार्टी की उपाध्यक्ष रेबेका हेरिस ने भी कहा कि क्लार्क को बर्खास्त किया जाना चाहिए। ब्रिटेन में सात मई को होने वाले आम चुनाव में क्लार्क विथाम से लेबर पार्टी के संभावित उम्मीदवार हैं[साभार: नई दुनिया]भारतीय मूल की मंत्री को कहा, "गांव की गंवार"....?
लंदन। ब्रिटेन में हाईप्रोफाइल भारतीय मूल की कैबिनेट मंत्री प्रीति पटेल ने महिला विरोधी और नस्लीय ट्वीट के लिए लेबर पार्टी के अपनी चुनावी प्रतिद्वंद्वी को बर्खास्त करने की मांग की है। ट्वीट में प्रीति को "गांव की गंवार" और "सेक्सी बांड विलेन" बताया गया था।हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब ब्रिटेन में किसी भारतीय के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की गई हो। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। 42 साल की प्रीति पटेल कोषागार मंत्री के साथ ही भारतीयों के बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की सबसे बड़ी प्रचारक हैं। वह 2010 में कंजरवेटिव पार्टी के लिए एसेक्स के विथाम निर्वाचन क्षेत्र से चुनी गई थीं। लेबर पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी जॉन क्लार्क ने आरोप लगाया था कि प्रीति ने अपने पति अलेक्स सायर को 50 हजार पौंड सालाना की नौकरी पर रखा था। प्रीति द्वारा इस दावे को झूठा करार दिए जाने पर क्लार्क को ईमेल भेजकर माफी मांगना पड़ा था।इस माफी को खारिज करते हुए प्रीति ने कहा, "लेबर पार्टी के नेता एड मिलीबैंड सामने आकर यह कहें कि यह स्वीकार्य नहीं है और हम उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।" कंजरवेटिव पार्टी की उपाध्यक्ष रेबेका हेरिस ने भी कहा कि क्लार्क को बर्खास्त किया जाना चाहिए। ब्रिटेन में सात मई को होने वाले आम चुनाव में क्लार्क विथाम से लेबर पार्टी के संभावित उम्मीदवार हैं[साभार: नई दुनिया]
Labels:
दुनिया
Location:
London, UK
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment