जानबूझकर पहाडि़यों में गिराया पायलट ने विमान

पेरिस। फ्रांस में मंगलवार को हुए विमान हादसे को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। विमान के वॉयस रिकॉर्डर की जांच से पता चला है कि हादसे के वक्त कॉकपिट में एक ही पायलट मौजूद था और उसने अपने साथी के लिए दरवाजा नहीं खोला। अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने जांचकर्ताओं के हवाले से यह जानकारी दी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं जानबूझकर तो विमान को आल्पस की पहाडि़यों में नहीं गिराया गया था।गौरतलब है कि मंगलवार को जर्मनविंग्स का विमान हादसे का शिकार हो गया था। विमान में सवार सभी 150 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में 72 जर्मनी के और 51 स्पेन के नागरिक थे।जर्मनविंग्स का संचालन करने वाली कंपनी लुफ्थांसा के एक प्रवक्ता ने बताया कि उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है जो इस रिपोर्ट की पुष्टि करते हों। उन्होंने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं होती हम आकलन पर कुछ नहीं कह सकते।वहीं, फ्रांस के वित्त मंत्री मिशेल सैपिन ने बताया कि मौजूदा हालात में किसी तरह के कयास को खारिज नहीं किया जा सकता है। फ्रांस की हवाई दुर्घटना जांच एजेंसी बीईए की टिप्पणी फिलहाल इस दावे पर सामने नहीं आई है। इससे पहले बुधवार को एजेंसी ने कहा था कि फिलहाल किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।अंदर बैठे पायलट ने नहीं दिया जवाब-हादसे की जांच में शामिल एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि कॉकपिट ऑडियो से पता चलता है कि दोनों पायलट के बीच सामान्य बातचीत हो रही थी। हादसे से थोड़ी देर पहले एक पायलट कॉकपिट से बाहर निकल गया। बाद में उसने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर बैठे पायलट ने कॉकपिट नहीं खोला।अधिकारी के अनुसार कॉकपिट के बाहर वाले पायलट ने पहले हल्के से और बाद में जोर-जोर से दरवाजा पीटा था। पर उसे कोई जवाब नहीं मिला। ऑडियो रिकॉर्ड से कॉकपिट के अंदर बैठे पायलट की गतिविधि और दूसरे पायलट के कॉकपिट से बाहर निकलने के कारण का पता नहीं चल पाया है।तलाशी जारी-गुरुवार को भी आल्पस की पहाडि़यों मे तलाशी अभियान जारी रहा। पुलिस और फोरेंसिक टीम सबूत और मलबों को इकट्ठा करने में जुटे हैं। इस काम में हेलिकॉप्टर की मदद भी ली जा रही है। विमान का डाटा रिकॉर्डर अब तक नहीं मिला है। इसके मिलने के बाद कुछ और रहस्यों से पर्दा उठ सकता है।

No comments:

Post a Comment