यमन - शरणार्थी शिविर पर हमला, चालीस की मौत

 अदन।  यमन में एक शरणार्थी शिविर पर हवाई हमले में चालीस लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में कई महिलाएं और बच्चे हैं। समाचार एजेंसी सबा और सहायता कर्मियों ने बताया कि सोमवार को हज्जा प्रांत के अल-मजाराक शरणार्थी शिविर पर सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों ने हमले किए। सऊदी के सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अहमद असेरी ने बताया कि हाउती विद्रोहियों की गोलीबारी के जवाब में हवाई हमले किए गए थे। उन्होंने वहां शरणार्थी शिविर होने से इन्कार किया है।यमनी राष्ट्रपति अब्दराबुह मंसूर हादी के समर्थन में पिछले छह दिनों से शिया हाउती विद्रोहियों पर सऊदी अरब के नेतृत्व में हमला किया जा रहा है। हालांकि, इन हमलों में अब तक विद्रोहियों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन, जान गंवाने वाले आम नागरिकों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। सना में हवाई अड्डे के नजदीक पहले ही दिन हमले में 29 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से राजधानी और उसके आसपास के इलाकों के लोगों में डर व्याप्त है। लोग अपना घर छोड़कर भाग रहे हैं।विद्रोहियों के हमले में 36 मरे1अदन में हाउती विद्रोहियों के हमले में 36 लोगों की मौत हो गई। इनमें 10 राष्ट्रपति हादी के समर्थक हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने मंगलवार को बताया अदन के निकट खोर मक्सर जिले में तोपों की गोलाबारी में 26 लोग मारे गए। गोले राष्ट्रपति हादी के समर्थकों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे मकानों के पास भी गिरे। दूसरी ओर, गठबंधन के विमानों ने हवाई अड्डे के पास विद्रोहियों पर बमबारी की। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि इसमें कोई हताहत हुआ या नही।चिकित्सकों की भेजी थी टीम1रेडक्रॉस के विमान को यमन की राजधानी सना के हवाई अड्डे पर उतरने की इजाजत नहीं देने का मामला सामने आया है। रेडक्रॉस की एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि घायल लोगों की मदद के लिए संस्था ने दवाओं के साथ चिकित्सकों की एक टीम यमन भेजी थी। लेकिन, सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन बलों ने विमान को उतरने की इजाजत नहीं दी।ईरान का वार्ता प्रस्ताव1यमन में जारी ¨हसा का दौर समाप्त करने के लिए ईरान ने सभी पक्षों के बीच वार्ता का प्रस्ताव दिया है। ईरान के उप विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दोलाहिन ने मंगलवार को कहा कि उनका देश सऊदी अरब के साथ मिलकर इस संकट का समाधान तलाशने के लिए तैयार है। इससे पहले ईरान ने शिया विद्रोहियों को हथियार आपूर्ति कराने के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया।

No comments:

Post a Comment