ब्रिटिश पुलिस ने शुरू की सिख पर हमले की जांच

 लंदन। ब्रिटेन के दूसरे बड़े शहर बर्मिंघम की एक भीड़ भरी सड़क पर सिक्ख की पिटाई के मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। इस पिटाई का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था। 'सिंह ब्रूटली बीटन इन बर्मिंघम' शीर्षक वाले इस वीडियो को फेसबुक अकाउंट 'डेली सिख अपडेट्स' द्वारा ऑनलाइन पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में दिखाया गया है कि सिख अपने चेहरे को बचाने का प्रयास कर रहा है जबकि एक व्यक्ति उसकी मुक्कों और लातों से पिटाई कर रहा है। इस दौरान भीड़ सिर्फ देखती रहती है।संदिग्ध की सूचना देने की अपील करते हुए फेसबुक अकाउंट पर कहा गया कि यह पता नहीं चल पाया है कि सिक्ख पर हमला क्यों किया गया, लेकिन संदिग्ध आजाद है। एक व्यक्ति पिटाई से बेहोश हो जाता है। सभवत : हमले में वही पीड़ित है।आने-जाने वाले लोगों ने भी उसकी मदद नहीं की, हालांकि वीडियो के खत्म होने के दौरान एक व्यक्ति आगे आता है। इस अपील में यह भी दावा किया गया है कि हमलावर मुस्लिम था, लेकिन वेस्ट मिडलैंड पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने पीड़ित से अनुरोध किया है कि वह सामने आए ताकि मामले की सही जांच हो सके।

No comments:

Post a Comment