महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल के लाखो ने किये दर्शन ...

महाकालेश्वर मंदिर के लिए चित्र परिणाम उज्जैन। महाशिवरात्रि पर्व पर ज्योतिर्लिंग बाबा महाकालेश्वर के मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा  है।अभी तक लाखो   श्रृद्धालु बाबा  के दर्शन कर चुके है,और यह शिलशिला अभी जारी है ।  सबसे पहले बाबा को हरिओम जल, पंचामृत पूजन उसके बाद भस्मार्ती और श्रंगार आरती हुई। फिर दर्शन का दौर , दर्शन आज दिन और रात जारी रहेंगे। अब पट कल रात 11 बजे बंद होंगे।सुबह से ही महाकाल मंदिर में महाकाल दर्शन के लिए मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। देश के कौने-कौने से महाकाल मंदिर में श्रद्धालु दर्शन के लिए आतूर है। महाकाल की महाआरती और महापूजा में हर कोई भक्त शामिल होना चाहता है। मंगलवार तडक़े महाकाल की भस्मार्ती हुई, जिसके बाद महाकाल को कई प्रकार के पंचामृत से स्नान कराया गया। बाबा का श्रृंगार कर आरती की गई। इधर भीड़ को देखते हुए दर्शन की व्यवस्था बेरिकेट से की गई है। आज गर्भ गृह में प्रवेश बंद रहेगा । बडी संख्या में भक्तों नें आरती के दर्शन किये। महाशिवरात्री के दिन महादेव एवं माता पार्वती का विवाह हुआ था। इसलिए महाशिवरात्री का दिन महादेव का महादिन मनाया जाता है। इसदिन श्रद्धालु व्रत रखकर चारों प्रहर शिव-पार्वती का पूजन कर किसी भी कार्य को पुण्य फलदायी बना सकते हैं। पर्व को लेकर मंदिर में विशेष साज-सज्जा की गई है। मंदिर को फूलों से सजाया गया है। वहीं हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुलभ दर्शन कराने के साथ मंदिर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। दो दिन के इंतजाम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 650 जवानों को तैनात किए गए है। देश भर से आने वाले आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रशासन ने इस तरह से व्यवस्था की है कि 25 से 30 मिनिट में दर्शन हो जाए। वहीं जो श्रद्धालु और जल्दी दर्शन करना चाहते है वे विशेष दर्शन के 151 शुल्क देकर और जल्दी दर्शन कर सकते है। 

No comments:

Post a Comment