स्विटजरलैंड में दो ट्रेनें भिड़ीं, पचास घायल

 जेनेवा। स्विटजरलैंड में दो ट्रेनों की टक्कर में दर्जनों यात्री घायल हो गए हैं। यह दुर्घटना जर्मनी की सीमा के समीप हुई। स्विटजरलैंड के रेल तंत्र को विश्व में सबसे सुरक्षित माना जाता है।राहत और बचाव कर्मियों के अनुसार दुर्घटना में तकरीबन 49 यात्री घायल हुए हैं। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक शुक्रवार की सुबह हुआ हादसा काफी गंभीर है। इसमें बहुत यात्री घायल हुए हैं। हालांकि, उन्होंने इसका ब्योरा नहीं दिया।दुर्घटना ज्युरिख से तकरीबन 30 किलोमीटर उत्तर में स्थित राफ्ज स्टेशन पर हुई। यहां पहले से खड़ी एक ट्रेन में पीछे से आ रही दूसरी ट्रेन ने टक्कर मार दी। एक यात्री ने बताया कि ज्युरिख से आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ने लोकल ट्रेन में पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद इंटरसिटी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।मीडिया में प्रकाशित फोटो में एक ट्रेन का इंजन दूसरे ट्रेन में घुसा हुआ नजर आ रहा है। दुर्घटना में दोनों ट्रेनों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे की खबर मिलते ही आसपास के इलाकों के एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment