अर्थशास्त्री अम‌र्त्य सेन ब्रिटेन में सम्मानित

 लंदन । प्रख्यात भारतीय अर्थशास्त्री और नोबेल विजेता अम‌र्त्य सेन को ब्रिटेन में सम्मानित किया गया है। उन्हें कल्याणकारी अर्थव्यवस्था पर उनके काम के लिए पुरस्कृत किया गया। 81 वर्षीय सेन को रॉयल अकेडमी में हुए समारोह में चा‌र्ल्सटोन--ईएफजी जॉन मेनर्ड कीनेस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।प्रतिष्ठित ब्रिटिश अर्थशास्त्री कीनेस के सम्मान में इस पुरस्कार को शुरू किया गया है और अम‌र्त्य सेन इसे प्राप्त करने वाले पहले अर्थशास्त्री बने हैं। इस मौके पर सेन ने कहा, 'इस पुरस्कार के मिलने की खबर से मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। तनाव के काले दिनों में कीनेस द्वारा सामने लाए गए आर्थिक विवेक ने आज की दुनिया में जीवन को ज्यादा सुरक्षित किया है।आर्थिक नीतियां बनाते समय जब इस विवेक को थोड़ा या पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया तो बड़े पैमाने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।' सेन ने कहा कि हमने हाल के वर्षों में आर्थिक मोर्चे पर ऐसे कई तनाव के पल देखे हैं।

No comments:

Post a Comment