उज्जैन जिले में अठारह को स्वाईन फ्लू की पुष्टि

 उज्जैन। जिला अस्पताल से स्वाइन फ्लू के संदिग्ध चौदह  और मरीजों के स्वाब जांच के लिए जबलपुर स्थित लैब पहुंचाए गए हैं। स्वाइन फ्लू के नोडल अधिकारी डॉ. एचपी सोनानिया के मुताबिक अब तक जिले से 53 मरीजों के सेंपल पहुंचाए हैं। इनमें से अठारह में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई हैं। ऐसे में स्वाईन फ्लू से बचाव के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा काडा पिलाया जा रहा है। आज गोपालमंदिर स्थित नगर निगम के पुराने भवन में बीस हजार लोगों के लिए स्वाइन फ्लू रोधी काढ़ा बनाया जाएगा। वही बेगमबाग कॉलोनी में क्रिएटिव सोशल फाउंडेशन द्वारा चार दिवसीय औषधि वितरण केंद्र शुरू किया गया हैं। पहले दिन 6 हजार लोगों ने काढ़ा पिया हैं।

No comments:

Post a Comment