चीन -उद्योगपति ली हान समेत पांच को दी गई फांसी

 बीजिंग। चीन में सोमवार को उद्योगपति ल्यू हान और उनके भाई समेत पांच लोगों को फांसी पर लटका दिया गया। इन लोगों को आठ लोगों की हत्या, हथियारों की तस्करी, भ्रष्टाचार जैसे अपराधों में सजा मिली थी। शिन्हुआ के मुताबिक, सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट (एसपीसी) की मंजूरी के बाद ल्यू हान, उसके भाई ल्यू वी, तांग शियानविंग, झांग दोंगुआ और तियान शियानवी को फांसी दे दी गई।ल्यू हान को भ्रष्टाचार के जुर्म में पिछले वर्ष मई में मौत की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद हुबेई प्रांत की हाई पीपुल्स कोर्ट ने ल्यू को फांसी की सजा देने का आदेश दिया था। उल्लेखनीय है कि दो साल पहले राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने देश की सत्ता संभालने के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़े गए अभियान में किसी निजी व्यवसायी के खिलाफ भ्रष्टाचार का यह सबसे हाई प्रोफाइल मामला था। चीन के धनाढ्य लोगों की सूची में एक समय ल्यू 230वें स्थान पर थे।भ्रष्टाचार के मामले में उन पर पिछले वर्ष मामला चलाया गया था। ल्यू बंधुओं के साथ ही हत्या और माफिया गिरोह चलाने के आरोप में कुल 36 लोगों को अदालत ने दोषी करार दिया था। इनमें दस को मौत की सजा सुनाई गई थी। इनमें से पांच की सजा दो साल के लिए निलंबित कर दी गई थी। चार अन्य को उम्रकैद और 22 अलग-अलग अवधि के कारावास की सजा हुई थी।

No comments:

Post a Comment