बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग पहले पाकिस्तान और फिर अमेरिका की यात्रा पर जाने की तैयारी में जुटे हैं। चिनफिंग पहली बार आधिकारिक दौरे पर वाशिंगटन जाएंगे। हालांकि, इन यात्राओं की तारीख तय नहीं की गई है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस (23 मार्च) पर चीन के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि हो सकते हैं।चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनइंग ने सोमवार को बताया कि चिनफिंग की इस्लामाबाद यात्रा से पहले 12 फरवरी को विदेश मंत्री वेंग येई पाकिस्तान जाएंगे। पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के निमंत्रण पर वेंग वहां जा रहे हैं। मालूम हो कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से बौखलाए पाकिस्तान ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को निमंत्रण दिया था।दूसरी तरफ, चाइना डेली ने अमेरिका में चीन के राजदूत सी तियानकई के हवाले से बताया कि चिनफिंग इस साल पहली बार आधिकारिक यात्रा पर वाशिंगटन जाएंगे। यात्रा की तिथि तय करने के लिए बीजिंग और वाशिंगटन के बीच बातचीत चल रही है। इस दौरान शी विश्व की बड़ी शक्तियों के बीच संबंधों को लेकर नए मॉडल पर चर्चा कर सकते हैं। अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसान राइस ने शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया और इंडोनेशिया के राष्ट्राध्यक्षों को भी आमंत्रित किया है।मार्च 2013 में सत्ता संभालने के बाद शी पहली बार व्हाइट हाउस के मेहमान बनेंगे। हालांकि, शी और ओबामा के बीच कैलिफोर्निया (जून, 2013) और बीजिंग (नवंबर, 2014) में अनौपचारिक मुलाकात हो चुकी है। खास बात यह है कि ये खबर ऐसे समय आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की प्रस्तावित मुलाकात एवं एशिया-प्रशांत क्षेत्र में प्रभुत्व को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी दिखाई दे रही है।पाकिस्तान और फिर अमेरिका जाएंगे शी चिनफिंग
बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग पहले पाकिस्तान और फिर अमेरिका की यात्रा पर जाने की तैयारी में जुटे हैं। चिनफिंग पहली बार आधिकारिक दौरे पर वाशिंगटन जाएंगे। हालांकि, इन यात्राओं की तारीख तय नहीं की गई है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस (23 मार्च) पर चीन के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि हो सकते हैं।चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनइंग ने सोमवार को बताया कि चिनफिंग की इस्लामाबाद यात्रा से पहले 12 फरवरी को विदेश मंत्री वेंग येई पाकिस्तान जाएंगे। पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के निमंत्रण पर वेंग वहां जा रहे हैं। मालूम हो कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से बौखलाए पाकिस्तान ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को निमंत्रण दिया था।दूसरी तरफ, चाइना डेली ने अमेरिका में चीन के राजदूत सी तियानकई के हवाले से बताया कि चिनफिंग इस साल पहली बार आधिकारिक यात्रा पर वाशिंगटन जाएंगे। यात्रा की तिथि तय करने के लिए बीजिंग और वाशिंगटन के बीच बातचीत चल रही है। इस दौरान शी विश्व की बड़ी शक्तियों के बीच संबंधों को लेकर नए मॉडल पर चर्चा कर सकते हैं। अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसान राइस ने शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया और इंडोनेशिया के राष्ट्राध्यक्षों को भी आमंत्रित किया है।मार्च 2013 में सत्ता संभालने के बाद शी पहली बार व्हाइट हाउस के मेहमान बनेंगे। हालांकि, शी और ओबामा के बीच कैलिफोर्निया (जून, 2013) और बीजिंग (नवंबर, 2014) में अनौपचारिक मुलाकात हो चुकी है। खास बात यह है कि ये खबर ऐसे समय आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की प्रस्तावित मुलाकात एवं एशिया-प्रशांत क्षेत्र में प्रभुत्व को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी दिखाई दे रही है।
Labels:
दुनिया
Location:
Beijing, Beijing, China
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment