स्पाइसजेट कराएगी 1,899 रुपये में हवाई सफर

 नई दिल्ली | विमान ईंधन एटीएफ के दाम घटने के साथ घरेलू एयरलाइनों के बीच किराये में छूट संबंधी स्कीमों की पेशकश की होड़ मच गई है। यात्रियों को लुभाने के लिए शनिवार को बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने विशेष ऑफर लांच किया। इसके तहत सभी करों के साथ एक तरफ का किराया 1,899 रुपये से शुरू होता है। यह एयरलाइन की ओर से इस तरह की तीसरी पेशकश है। इससे पहले जेट एयरवेज, इंडिगो और एयरएशिया इंडिया भी छूट वाली विशेष स्कीमों का एलान कर चुकी हैं।एटीएफ की कीमतें डीजल से भी कम हो गई हैं। इसने एयरलाइनों के लिए किराय में छूट की राह खोल दी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों के साढ़े पांच साल के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद सरकारी तेल कंपनियों ने एक फरवरी को एटीएफ के मूल्यों में 11.3 फीसद की भारी-भरकम कटौती की थी। इसके बाद दिल्ली में एटीएफ का मूल्य 46,513.02 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है।स्पाइसजेट की ओर से रियायती स्कीम के एलान पर हॉलीडे बुकिंग फर्म ट्रिपफैक्ट्री डॉट कॉम ने कहा कि कुछ मार्गो पर हवाई किराया तत्काल ट्रेन टिकट से भी सस्ता हो गया है। एयरलाइन के 'फेबहरी' बिक्री ऑफर के तहत शनिवार से बुकिंग शुरू हो गई है। इन पर सात फरवरी से 28 फरवरी के बीच यात्रा की जा सकेगी।इससे पहले जेट एयरवेज ने ऑफर की पेशकश करते हुए आधार किराये और ईधन सरचार्च पर 44 फीसद तक छूट देने का एलान किया था। स्कीम का लाभ उठाने के लिए सात और आठ फरवरी के बीच टिकट खरीदे जाने हैं। गुरुवार को बजट एयरलाइन इंडिगो ने भी यात्रियों को लुभाने के लिए छूट स्कीम पेश की थी। इसमें किराया 1,499 रुपये से शुरू होता है। एयरएशिया इंडिया ने अग्रिम बुकिंग पर सभी करों के साथ फ्लैश स्कीम लांच की थी। इसमें किराया 699 रुपये तक नीचे रखा गया है।

No comments:

Post a Comment