राहगिरी, पतंग उत्सव, फूड फेस्टीवल एकसाथ आयोजित होंगे

उज्जैन । आगामी 14 जनवरी मकर संक्रान्ति को उज्जैन मुख्यालय पर वृहद स्वरूप में पतंग उत्सव आयोजित किया जायेगा। इस दिवस पतंग उत्सव के साथ-साथ राहगिरी आनन्दोत्सव और मालवी व्यंजनों का आनन्द भी लिया जा सकेगा। आयोजन के सम्बन्ध में 7 जनवरी की प्रात: बृहस्पति भवन में एक बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर कवीन्द्र कियावत ने उपस्थित पार्षदों, जनप्रतिनिधियों और अन्य गणमान्यजनों को उक्त आयोजनों की रूपरेखा से अवगत कराया। बैठक में अपर कलेक्टर अवधेश शर्मा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में बताया गया कि 14 जनवरी को प्रात: 7 से 11 बजे तक पतंग उत्सव स्थानीय दशहरा मैदान व क्षीर सागर पर आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर ने पतंग उत्सव के लिये सभी पार्षदों एवं अन्य व्यक्तियों से उनके सुझाव प्राप्त किये। साथ ही पतंग उत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु मोहल्ला स्तरों पर छोटी-छोटी बैठकें भी आयोजित करने का आग्रह किया। कलेक्टर ने कहा कि मकर संक्रान्ति के महत्व एवं हमारे पूर्व मूल्यों और जीवन शैली को साकार रूप देने के दृष्टिगत पतंग उत्सव का आयोजन सभी उज्जैनवासियों के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इस आयोजन में सभी लोग शामिल होकर योगदान दें। यह आम आदमी का आयोजन है। इसे शासकीय आयोजन नहीं समझा जाये। आगामी वर्ष में इसे हम अन्तर्राष्ट्रीय स्वरूप देंगे। इस बार आयोजित हो रहे पतंग उत्सव को ऐसे मनाया जाये कि यह सभी के मन में एक छाप छोड़ जाये।कलेक्टर ने कहा कि हमने शहर के पतंग वेण्डर्स से आग्रह किया है कि वे गुजरात जाकर वहां आयोजित किये जाने वाले पतंग उत्सवों की जानकारी लें। वहां जिस प्रकार से विभिन्न तरीके से विविधताओं से भरा पतंग आयोजन किया जाता है, उसी प्रकार यहां पर भी आयोजन के लिये विविध पतंगें लाकर उपलब्ध करायें। कलेक्टर ने सभी से यह आग्रह भी किया कि पतंग उत्सव के लिये अपनी ओर से नि:शुल्क पतंग खासतौर पर निर्धन वर्गों के लिये उपलब्ध करायें। बैठक में यह तय किया गया कि पतंग उत्सव के दौरान चाइना डोर का इस्तेमाल सख्ती से प्रतिबंधित रहेगा। सड़कों पर पतंग नहीं उड़ाई जायेगी। पतंगों पर सामाजिक सन्देश देते हुए स्लोगन भी अंकित किये जायेंगे। प्लास्टिक पतंगों को हतोत्साहित किा जायेगा। राहगिरी आनन्दोत्सव के भी विविध मनोरंजक पारम्परिक खेल एवं आयोजन होंगे। मालवी व्यंजनों के लिये फूड झोन रहेगा, जहां पोहा, जलेबी, तिल की गजक, बाजरे का खिचड़ा, गन्ना इत्यादि उपलब्ध रहेंगे।

No comments:

Post a Comment