भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के लिए राजधानी में पार्षद टिकटों पर भाजपा में राजनीति गरमा गई है। सोमवार देर रात पार्टी ने जिले के 75 वार्डो में नामों का ऐलान किया था। मंगलवार सुबह शेष 10 वार्डो में भी नामों की घोषणा कर दी गई। टिकटों की घोषणा के बाद दावेदारों में रोष फैल गया और असंतुष्ट प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचने लगे।प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार चौहान की अनुपस्थिति में अपील आवेदन प्रदेश चुनाव नियंत्रण कक्ष में मौजूद प्रदेश मंत्री तपन भौमिक ने लिए। विरोध संगठन के भीतर भी दिखा और प्रदेश किसान मोर्चा के कार्यालय मंत्री गिरधारी पाटीदार वार्ड 52 से अधिकृत प्रत्याशी रामबाबू पाटीदार के खिलाफ परचा भर आए। किसान मोर्चा पदाधिकारी ने अपील समिति को आवेदन देकर बीफार्म की मांग रखी है। वार्ड नंबर 25 पर उम्मीदवार की घोषणा कने के बाद मंडल अध्यक्ष राजेश जैन भी प्रदेश कार्यालय पहुंचे। संगठन पदाधिकारियों से मिलकर जैन ने पत्नी को टिकट देने की पैरवी की। जैन की पत्नी सुधा जैन को आखिर इस वार्ड से अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। वार्ड 77 पर नाम की घोषणा रुकने के बाद भाजपा नेता श्याम सुंदर शर्मा की पत्नी सुशीला शर्मा ने संगठन के सामने अपनी बात रखी। अपील समिति में आवेदन देकर शर्मा ने कहा कि वार्ड 77 सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित सीट है और इस पर ओबीसी खेमे के लिए विचार हो रहा है। संगठन ने शर्मा की नहीं सुनी और बाद में इस वार्ड से सविता राय के नाम की घोषणा कर दी गई।भाजपा में टिकट वितरण पर मचा घमासान
भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के लिए राजधानी में पार्षद टिकटों पर भाजपा में राजनीति गरमा गई है। सोमवार देर रात पार्टी ने जिले के 75 वार्डो में नामों का ऐलान किया था। मंगलवार सुबह शेष 10 वार्डो में भी नामों की घोषणा कर दी गई। टिकटों की घोषणा के बाद दावेदारों में रोष फैल गया और असंतुष्ट प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचने लगे।प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार चौहान की अनुपस्थिति में अपील आवेदन प्रदेश चुनाव नियंत्रण कक्ष में मौजूद प्रदेश मंत्री तपन भौमिक ने लिए। विरोध संगठन के भीतर भी दिखा और प्रदेश किसान मोर्चा के कार्यालय मंत्री गिरधारी पाटीदार वार्ड 52 से अधिकृत प्रत्याशी रामबाबू पाटीदार के खिलाफ परचा भर आए। किसान मोर्चा पदाधिकारी ने अपील समिति को आवेदन देकर बीफार्म की मांग रखी है। वार्ड नंबर 25 पर उम्मीदवार की घोषणा कने के बाद मंडल अध्यक्ष राजेश जैन भी प्रदेश कार्यालय पहुंचे। संगठन पदाधिकारियों से मिलकर जैन ने पत्नी को टिकट देने की पैरवी की। जैन की पत्नी सुधा जैन को आखिर इस वार्ड से अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। वार्ड 77 पर नाम की घोषणा रुकने के बाद भाजपा नेता श्याम सुंदर शर्मा की पत्नी सुशीला शर्मा ने संगठन के सामने अपनी बात रखी। अपील समिति में आवेदन देकर शर्मा ने कहा कि वार्ड 77 सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित सीट है और इस पर ओबीसी खेमे के लिए विचार हो रहा है। संगठन ने शर्मा की नहीं सुनी और बाद में इस वार्ड से सविता राय के नाम की घोषणा कर दी गई।
Labels:
प्रदेश
Location:
Bhopal, Madhya Pradesh, India
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment