उज्जैन । सर्व शिक्षा अभियान के तहत 17 से प्रारम्भ होकर 21 जनवरी तक नि:शक्त बच्चों के लिये विकास खण्ड स्तरीय चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर आयोजित किये जायेंगे। शिविरों में 6 से 14 वर्ष आयु के नि:शक्त बच्चों का परीक्षण किया जायेगा। साथ ही नि:शक्तता प्रमाण-पत्र बनाकर दिये जायेंगे। आवश्यक अंग उपकरणों के लिये माप भी लिये जायेंगे।जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि आज 17 जनवरी को सुबह 9 बजे शासकीय कन्या उमावि दशहरा मैदान में शिविर का शुभारम्भ किया जायेगा। शिविर में उज्जैन शहर व ग्रामीण तथा घट्टिया विकास खण्ड के बच्चे सम्मिलित होंगे। रविवार, 18 जनवरी को बड़नगर, 19 जनवरी को महिदपुर, 20 जनवरी को तराना व 21 जनवरी को खाचरौद विकास खण्ड मुख्यालयों पर शिविर लगेंगे। शिविरों में शामिल बच्चों को किस तरह के उपकरणों की आवश्यकता है, उनका परीक्षण कर निर्धारित किया जायेगा और आवश्यक उपकरण अगले शिविर में उपलब्ध करा दिये जायेंगे। श्रवणबाधित बच्चों की जाँच में ऑपरेशन योग्य बच्चे चिन्हांकित किये जायेंगे। कटे-फटे होंठ व तालु में छेद वाले बच्चे भी चिन्हांकित किये जायेंगे।अभिभावक अपने बच्चों का नि:शक्तता प्रमाण-पत्र पूर्व से निर्मित है तो वे शिविर में साथ लेकर आयें। नवीन प्रमाण-पत्र के लिये बच्चे के पासपोर्ट साईज के दो फोटो साथ में लायें। शिविर में आने वाले प्रत्येक नि:शक्त बच्चे को यातायात व भोजन के लिये 60 रूपये दिये जायेंगे। शिविर में बच्चों का परीक्षण आर.डी.गार्डी कॉलेज के डॉ.जगदीश शर्मा, डॉ.ब्रजेश सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.आभा जैथलिया, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ.दिनेश यादव, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.महेश मरमट तथा अन्य चिकित्सक मौजूद रहेंगे। शिविर में जबलपुर से आये डीपी शर्मा व अनिल शर्मा नि:शक्त बच्चों के लिये उपयोगी उपकरणों का मापन करेंगे।
No comments:
Post a Comment