के औचक निरीक्षण में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री जैन ने सबसे पहले शाला के टीचर्स का उपस्थिति रजिस्टर चेक किया, कक्षाओं में जाकर छात्राओं से रूबरू बात की, पहाड़े पूछे और छात्राओं के सामान्य ज्ञान की जानकारी भी ली। शाला में प्रधान पाठिका के अलावा तीन टीचर नियुक्त हैं, ये सभी मौके पर मौजूद पाए गये। शिक्षा मंत्री श्री जैन ने कक्षा 7वीं की छात्राओं से पूछा कि 12 जनवरी को किसकी जयंती थी, भारत के प्रधानमंत्रीजी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रीजी कौन है। छात्राएं इन सामान्य प्रश्नों का जवाब देने में कुछ असहज दिखाई दीं, तो शिक्षा मंत्री ने क्लास टीचर को छात्राओं का सामान्य ज्ञान बेहतर करने के निर्देश दिये। कक्षा 8वीं की दो छात्राओं से 11 और 15 का मौखिक पहाड़ा पूछा, दोनो छात्राओं ने मुखाग्र पहाड़ा सुना दिया। शिक्षा मंत्री ने छात्राओं को शाबाशी दी। कक्षा 7वी एवं 8वी में छात्राओं की अपेक्षा के अनुरूप कम उपस्थिति पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री जैन ने प्रधान पाठिका से इसका कारण पूछा। प्रधान पाठिका ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण छात्राएं कुछ विलम्ब से आती हैं। इसपर शिक्षा मंत्री ने प्रधान पाठिका को विलम्ब से शाला आने वाली छात्राओं और स्कूल ही न आने वाली छात्राओं के अभिभावकों को शाला मे बुलवाकर उन्हें अपनी कन्याओं को समय पर निर्धारित गणवेश में रोजाना स्कूल भिजवाने की हिदायत देने को कहा। शिक्षा मंत्री श्री जैन ने शाला में ही स्थापित स्मार्ट क्लास का भी निरीक्षण किया।
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री जैन ने मंदसौर में किया औचक निरीक्षण
के औचक निरीक्षण में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री जैन ने सबसे पहले शाला के टीचर्स का उपस्थिति रजिस्टर चेक किया, कक्षाओं में जाकर छात्राओं से रूबरू बात की, पहाड़े पूछे और छात्राओं के सामान्य ज्ञान की जानकारी भी ली। शाला में प्रधान पाठिका के अलावा तीन टीचर नियुक्त हैं, ये सभी मौके पर मौजूद पाए गये। शिक्षा मंत्री श्री जैन ने कक्षा 7वीं की छात्राओं से पूछा कि 12 जनवरी को किसकी जयंती थी, भारत के प्रधानमंत्रीजी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रीजी कौन है। छात्राएं इन सामान्य प्रश्नों का जवाब देने में कुछ असहज दिखाई दीं, तो शिक्षा मंत्री ने क्लास टीचर को छात्राओं का सामान्य ज्ञान बेहतर करने के निर्देश दिये। कक्षा 8वीं की दो छात्राओं से 11 और 15 का मौखिक पहाड़ा पूछा, दोनो छात्राओं ने मुखाग्र पहाड़ा सुना दिया। शिक्षा मंत्री ने छात्राओं को शाबाशी दी। कक्षा 7वी एवं 8वी में छात्राओं की अपेक्षा के अनुरूप कम उपस्थिति पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री जैन ने प्रधान पाठिका से इसका कारण पूछा। प्रधान पाठिका ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण छात्राएं कुछ विलम्ब से आती हैं। इसपर शिक्षा मंत्री ने प्रधान पाठिका को विलम्ब से शाला आने वाली छात्राओं और स्कूल ही न आने वाली छात्राओं के अभिभावकों को शाला मे बुलवाकर उन्हें अपनी कन्याओं को समय पर निर्धारित गणवेश में रोजाना स्कूल भिजवाने की हिदायत देने को कहा। शिक्षा मंत्री श्री जैन ने शाला में ही स्थापित स्मार्ट क्लास का भी निरीक्षण किया।
Labels:
प्रदेश
Location:
Mandsaur, Madhya Pradesh, India
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment