खरगौन |कलेक्टर कार्यालय मे कार्यरत् चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री रमेशचंद्र परसाई को दिनांक 31 जनवरी 2015 को कलेक्टर खरगोन श्री नीरज दुबे द्वारा शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो की श्री परसाई का मूल विभाग पशु चिकित्सा सेवाएं है तथा वे वर्ष 2003 से कलेक्टर कार्यालय मे अपनी सेवांए दे रहे है। इस अवसर पर श्री पी.एस मालवीय जिला योजना अधिकारी, श्री दीपक शिरहट्टी जिला विज्ञान एवु सूचना अधिकारी, श्री आशीष खरे तहसीलदार खरगोन एवं स्टॉफ के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment