कोयंबटूर। तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में बुधवार को एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई, जिसके बाद कार में छिपाकर रखे गए करोड़ों रुपये सड़क पर बिखर गए। कार में रखे सभी नोट हजार और पांच सौ रुपये के थे। पुलिस इसके ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।कोयंबटूर पुलिस के मुताबिक, नोटों से भरी यह कार केरल के मलप्पुरम की ओर जा रही थी। राज्य परिवहन की बस से टकराकर कार पलट गई और इसमें रखे गए नोट सड़क पर बिखर गए। यह देखकर आसपास के लोग और बस यात्री हैरान रह गए।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और आयकर विभाग के अधिकारियों ने नोटों के बंडलों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस का अनुमान है कि कार में करीब दो से तीन करोड़ रुपये ले जाया जा रहा था। ड्राइवर से इस मामले में पूछताछ चल रही है।कार पलटी, करोड़ों रुपये सड़क पर बिखरे
कोयंबटूर। तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में बुधवार को एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई, जिसके बाद कार में छिपाकर रखे गए करोड़ों रुपये सड़क पर बिखर गए। कार में रखे सभी नोट हजार और पांच सौ रुपये के थे। पुलिस इसके ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।कोयंबटूर पुलिस के मुताबिक, नोटों से भरी यह कार केरल के मलप्पुरम की ओर जा रही थी। राज्य परिवहन की बस से टकराकर कार पलट गई और इसमें रखे गए नोट सड़क पर बिखर गए। यह देखकर आसपास के लोग और बस यात्री हैरान रह गए।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और आयकर विभाग के अधिकारियों ने नोटों के बंडलों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस का अनुमान है कि कार में करीब दो से तीन करोड़ रुपये ले जाया जा रहा था। ड्राइवर से इस मामले में पूछताछ चल रही है।
Labels:
प्रदेश
Location:
Kerala, India
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment