स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन ने ध्वजारोहण किया

 उज्जैन - 66वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह दशहरा मैदान पर आयोजित किया गया। स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात् उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। श्वेत कपोत व गुब्बारे छोड़े, मुख्य अतिथि ने इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सन्देश का वाचन किया। सन्देश वाचन के बाद पुलिस, सशस्त्र पुलिस, नगर सेना तथा एनसीसी जुनीयर एवं सीनियर विंग द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट किया गया। मार्चपास्ट की सलामी स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन ने ली। परेड निरीक्षण में कलेक्टर कवीन्द्र कियावत एवं पुलिस अधीक्षक एम.एस.वर्मा भी साथ थे।गणतंत्र दिवस पर इस बार पहली बार शहरी आशा कार्यकर्ता, महिला शौर्य दल, सुपोषण अभियान, जगर दल, स्वच्छता दूत, स्वच्छता प्रेरक, कृषक मित्र, नगर ग्राम रक्षा समिति, मध्याह्न भोजन, स्व-सहायता समूह, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी, कृषक उत्पादक संघ तथा सीड प्रोड्यूसर कंपनी के सदस्यगणों ने भी मार्चपास्ट में भाग लिया।स्वतंत्रता सैनानियों व मीसा बन्दियों को सम्मानित किया- स्कूल शिक्षा मंत्र गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं मीसा बन्दियों का सम्मान शाल ओढ़ा कर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित-गणतंत्र दिवस के अवसर पर मलखंब, योग एवं जिमनास्टिक के कार्यक्रम लोटी स्कूल द्वारा प्रस्तुत किये गये। साथ ही स्कूली छात्रों द्वारा पीटी का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई, जिसमें प्रथम पुरस्कार क्रिस्ट ज्योति स्कूल के बालक-बालिकाओं को, द्वितीय पुरस्कार सरस्वती शिशु मन्दिर ऋषि नगर, तृतीय पुरस्कार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सराफा व प्रोत्साहन पुरस्कार दृष्टि एवं श्रवणबाधित स्कूल मालनवासा की छात्र-छात्राओं को दिया गया। इस अवसर पर आकर्षक झांकियां भी निकाली गई, जिसमें प्रथम पुरस्कार नगर पालिक निगम उज्जैन की झांकी को, द्वितीय पुरस्कार जिला पंचायत उज्जैन व तृतीय पुरस्कार जेल विभाग की झांकी को दिया गया। छात्र दल की परेड में प्रथम पुरस्कार प्लाटून क्रमांक-1 वन एमपी नेवल युनिट को, द्वितीय पुरस्कार प्लाटून क्रमांक-6 एनसीसी 10 एमपी व तृतीय पुरस्कार प्लाटून क्रमांक-10 एमपी बटालियन को दिया गया। सशस्त्र बलों की परेड में प्रथम पुरस्कार प्लाटून क्रमांक-3 जिला पुलिस बल महिला, द्वितीय पुरस्कार प्लाटून क्रमांक-2 जिला पुलिस बल, तृतीय पुरस्कार प्लाटून क्रमांक-4 जिला होमगार्ड को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन पद्मजा रघुवंशी तथा भरत व्यास द्वारा किया गया। इस अवसर पर गणमान्य अतिथिगण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment