रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित-गणतंत्र दिवस के अवसर पर मलखंब, योग एवं जिमनास्टिक के कार्यक्रम लोटी स्कूल द्वारा प्रस्तुत किये गये। साथ ही स्कूली छात्रों द्वारा पीटी का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई, जिसमें प्रथम पुरस्कार क्रिस्ट ज्योति स्कूल के बालक-बालिकाओं को, द्वितीय पुरस्कार सरस्वती शिशु मन्दिर ऋषि नगर, तृतीय पुरस्कार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सराफा व प्रोत्साहन पुरस्कार दृष्टि एवं श्रवणबाधित स्कूल मालनवासा की छात्र-छात्राओं को दिया गया। इस अवसर पर आकर्षक झांकियां भी निकाली गई, जिसमें प्रथम पुरस्कार नगर पालिक निगम उज्जैन की झांकी को, द्वितीय पुरस्कार जिला पंचायत उज्जैन व तृतीय पुरस्कार जेल विभाग की झांकी को दिया गया। छात्र दल की परेड में प्रथम पुरस्कार प्लाटून क्रमांक-1 वन एमपी नेवल युनिट को, द्वितीय पुरस्कार प्लाटून क्रमांक-6 एनसीसी 10 एमपी व तृतीय पुरस्कार प्लाटून क्रमांक-10 एमपी बटालियन को दिया गया। सशस्त्र बलों की परेड में प्रथम पुरस्कार प्लाटून क्रमांक-3 जिला पुलिस बल महिला, द्वितीय पुरस्कार प्लाटून क्रमांक-2 जिला पुलिस बल, तृतीय पुरस्कार प्लाटून क्रमांक-4 जिला होमगार्ड को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन पद्मजा रघुवंशी तथा भरत व्यास द्वारा किया गया। इस अवसर पर गणमान्य अतिथिगण मौजूद थे।
स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन ने ध्वजारोहण किया
Labels:
प्रदेश
Location:
Ujjain, Madhya Pradesh, India
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment