गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के अंतिम रिहर्सल का जायजा


उज्जैन । संभागायुक्त डॉ. रविन्द्र पस्तौर ने आज आगर-मालवा के थाना ग्राउण्ड पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के अंतिम रिहर्सल का जायजा लिया। आपके साथ आईजी व्ही मधुकुमार भी थे। संभागायुक्त डॉ. पस्तौर ने इस अवसर पर ध्वजा रोहण किया और परेड़ की सलामी ली। इसके बाद परेड़ कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा मध्यप्रदेष गान प्रस्तुत किया गया। संभागायुक्त ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को गरिमामय ढ़ंग से आयोजन के लिये अधिकारियों को आवष्यक निर्देष भी दिये। साथ ही समारोह की तैयारियों में जो कमी पाई गई हैं उसे तत्काल दूर करने के निर्देष दिये।इस अवसर पर आगर-मालवा के कलेक्टर विनोद कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक आर.एस. मीना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुकेष शुक्ल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, षिक्षक-षिक्षिकाऐं, छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment